"हमने गेंदबाजी चुनी लेकिन..." कप्तान बटलर ने बताया अफगानिस्तान के हाथों मिली हार की बड़ी वजह

Jos Buttler on Lose over Afghanistan: अफगानिस्तान के हाथों विश्व कप मैच में उलटफेर का शिकार हुए मौजूदा चैम्पियन इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने कही दी बड़ी बात.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
Jos Buttler on Lose over Afghanistan in WC 2023

Jos Buttler on Lose over Afghanistan WC 2023: सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज के 57 गेंद में 80 रन के बाद मुजीबुर रहमान की अगुवाई में अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर अफगानिस्तान ने इस विश्व कप का सबसे बड़ा उलटफेर करते हुए रविवार को गत चैम्पियन इंग्लैंड को 69 रन से हरा दिया. लंबे समय तक युद्ध की विभीषिका झेलने और राहत शिविरों के अलावा अपने ‘दूसरे घर' भारत में क्रिकेट का ककहरा सीखने वाले अफगान खिलाड़ियों ने अपने क्रिकेट इतिहास का सबसे सुनहरा पन्ना लिख डाला और उसके साक्षी रहे अरूण जेटली स्टेडियम पर उनकी हौसलाअफजाई करने पहुंचे 25000 से अधिक दर्शक. पहले दोनों मैच हारकर यहां आई अफगानिस्तान टीम ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में इंग्लैड को उन्नीस साबित कर दिया.

ENG vs AFG, World Cup 2023 : Afghanistan ने विश्व चैंपियन England को हराकर किया बड़ा उलटफेर

अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी के लिये भेजे जाने पर 49.5 ओवर में 284 रन बनाये. जवाब में इंग्लैंड की टीम 40.3 ओवर में 215 रन पर आउट हो गई. राशिद खान ने जैसे ही मार्क वुड को बोल्ड किया , खुशी से उछलते अफगान क्रिकेटरों के चेहरों पर साफ था कि यह जीत उनके और उनके देश के लिये कितने मायने रखती है. इंग्लैंड के लिये हैरी ब्रूक (61 गेंद में 66 रन ) को छोड़कर कोई बल्लेबाज नहीं टिक सका. वहीं अफगानिस्तान के लिये पहले 16 गेंद में 28 रन बनाने वाले मुजीबुर ने गेंदबाजी में भी जलवा दिखाते हुए तीन विकेट चटकाये. अनुभवी स्पिनर मोहम्मद नबी ने छह ओवर में 16 रन देकर दो विकेट लिये.

अफगानिस्तान के खिलाफ हार पर कप्तान जोस बटलर ने कहा

अफगानिस्तान के हाथों विश्व कप मैच में उलटफेर का शिकार हुए मौजूदा चैम्पियन इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने स्वीकार किया कि उनकी टीम उस स्तर पर नहीं खेल पा रही, जैसे खेलना चाहिये. अफगानिस्तान ने इस विश्व कप में सबसे बड़ा उलटफेर करते हुए रविवार को इंग्लैंड को 64 रन से हराया. हार के बाद बटलर ने कहा ,‘‘ यह निराशाजनक है. टॉस जीतने के बाद हमने गेंदबाजी चुनी लेकिन अपेक्षा के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर सके. अफगानिस्तान ने हर विभाग में हमें उन्नीस साबित किया.''

Advertisement

उन्होंने कहा ,‘‘हम उस स्तर पर नहीं खेल पा रहे हैं, जैसे हमें खेलना चाहिये. बल्ले और गेंद दोनों से निराशाजनक रहा. अफगानिस्तान के पास शानदार गेंदबाजी आक्रमण है और मैदान पर वैसी ओस भी नहीं थी जिसकी हमें उम्मीद थी.'' उन्होंने कहा ,‘‘ गेंद को असमान उछाल मिल रहा था. उन्होंने स्टम्प पर गेंद डाली और हम अच्छा खेल नहीं पाये. ऐसी हार खलती है और खलनी भी चाहिये लेकिन, हम इससे उबरकर वापसी करेंगे.''

Advertisement
Featured Video Of The Day
S Jaishankar US VISIT: द्विपक्षीय, वैश्विक मुद्दों पर बातचीत, Donald Trump की टीम से मुलाक़ात संभव