"खेल की भावना के...", बेयरस्टो विवाद को लेकर ब्रिटिश PM ऋषि सुनक ने ऑस्ट्रेलियाई टीम पर कसा तंज

The Ashes, 2023: भारतीय मूल के पहले ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (UK Prime Minister Rishi Sunak) ने यहां लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के दौरान जॉनी बेयरस्टो के स्टंपिंग (Jonny Bairstow's controversial dismissal)  किए जाने पर अपनी राय दी हैपर अपनी राय दी है

विज्ञापन
Read Time: 7 mins
जॉनी बेयरस्टो का विकेट 'खेल भावना' के खिलाफ था, ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने दिया जवाब

भारतीय मूल के पहले ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (UK Prime Minister Rishi Sunak) ने यहां लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के दौरान जॉनी बेयरस्टो के स्टंपिंग (Jonny Bairstow's controversial dismissal)  किए जाने पर अपनी राय दी है और कहा कि यह खेल भावना के खिलाफ है. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि, "बेयरस्टो का विकेट खेल की भावना के अनुरूप नहीं था..प्रधानमंत्री, इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स के साथ खड़े हैं.. उस बयान का भी समर्थन करते हैं, जिसमें स्टोक्स ने कहा कि वह ऑस्ट्रेलिया की ऐसी रणनीति के तहत कोई मैच नहीं जीतना चाहेंगे."  ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने इसके अलावा मेरीलेबोन क्रिकेट क्लब के सदस्यों द्वारा ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों पर  लॉन्ग रूम में की गई दुर्व्यवहार की भी निंदा भी की है. 

इसके अलावा ब्रिटिश प्रधानमंत्री का मानना है कि जब ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर नाथन लियोन शनिवार को बल्लेबाजी के लिए आए तो एमसीसी (MCC) सदस्यों द्वारा उनका खड़े होकर स्वागत किया जाना 'खेल की भावना के अनुरूप" था.. सुनक क्रिकेट को मुख्य राजनयिक मुद्दे के रूप में नहीं देखते हैं. स्टोक्स की 155 रन की पारी को लेकर उन्होंने कहा कि, उनकी यह पारी शानदार थी, इस टेस्ट मैच में उन्होंने अपनी बेस्ट पारी खेली,  यह एक अविश्वसनीय टेस्ट मैच था." प्रधानमंत्री ऋषि सुनक को उम्मीद है कि तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड की टीम वापसी करेगी. 

इसके साथ-साथ उन्होंने ये भी कहा कि, "इस देश में बड़े होने के दौरान नस्लवाद का सामना किया था,  सुनक से शनिवार को बीबीसी के प्रतिष्ठित ‘टेस्ट मैच स्पेशल (टीएमएस)' रेडियो कार्यक्रम में जब इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) में सभी स्तर पर ‘व्यापक और गहरे' नस्लवाद और लिंगभेद के बारे में जारी एक रिपोर्ट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने खुद क्रिकेट में इसका सामना करने से इंकार कर दिया. इस 43 साल के क्रिकेट प्रशंसक ने बीबीसी क्रिकेट संवाददाता जोनाथन एग्न्यू के एक सवाल के जवाब में कहा, "मैंने क्रिकेट में ऐसा अनुभव नहीं किया है, लेकिन निश्चित रूप से मैंने बड़े होते हुए नस्लवाद का अनुभव किया है"

 उन्होंने कहा, "यह आपको गंभीर तरीके से प्रभावित करता है,  मैं एक ऐसे पेशे में हूं जहां मुझे रोजाना, हर घंटे, हर मिनट आलोचना का सामना करना पड़ता है.  लेकिन नस्लवाद आपको काफी गंभीर तरीके से प्रभावित करता है। यह बहुत दुख पहुंचाता है"  वहीं, टेस्ट मैच की बात करें तो इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टेस्ट मैच में 43 रन से हरा दिया और सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है. 

--- ये भी पढ़ें ---

* VIDEO: जॉनी बैर्यस्टो के आउट होने से पैदा हुआ विवाद, गंभीर, अश्विन की राय एकदम उलट

Featured Video Of The Day
Kashmir News: Dal Lake पर सजेगी सुरीली महफिल! NDTV Good Times Concert की तैयारी
Topics mentioned in this article