- जोनाथन ट्रॉट ने शुभमन गिल के करियर को लेकर भविष्यवाणी की है
- गिल ने एजबेस्टन टेस्ट के पहले दिन 114 रन की नाबाद पारी खेली, कप्तान के रूप में उनका प्रदर्शन शानदार रहा
- ट्रॉट ने गिल की बल्लेबाजी और नियंत्रण को सराहा, जो उन्हें एक विश्व स्तरीय खिलाड़ी बनाता है.
- गिल ने इंग्लिश गेंदबाजों के खिलाफ अपनी बल्लेबाजी से ड्रेसिंग रूम में एक मजबूत संदेश दिया
Jonathan Trott Prediction on Shubman Gill : इंग्लैंड पूर्व दिग्गज जोनाथन ट्रॉट ने शुभमन गिल को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की दी है. बता दें कि एजबेस्टन टेस्ट मैच के पहले दिन कैप्टिन गिल ने शानदार 114 रन की नाबाद पारी खेली. कप्तान के तौर पर पहले दो टेस्ट मैच में गिल ने शतक जमाकर इतिहास रच दिया है. गिल की बल्लेबाजी को देखकर ट्रॉट ने उनके करियर को लेकर भविष्यवाणी कर दी है. पूर्व दिग्गज जोनाथन ट्रॉट का मानना है कि विश्व क्रिकेट में शुभमन गिल बड़ा नाम कमाएंगे और काफी दूर तक जाएंगे.
पूर्व दिग्गज जोनाथन ट्रॉट ने गिल को वर्ल्ड क्लास बल्लेबाज करार दे दिया है. गिल को लेकर ट्रॉट ने कहा, "जो बात सबसे अलग थी, वह थी उनकी बॉडी लैंग्वेज और जिस तरह से उन्होंने रन बनाए. इंग्लिश गेंदबाजों के खिलाफ उनके नियंत्रण ने ड्रेसिंग रूम को संदेश दिया कि वह कमान संभाल रहे हैं..आगे से नेतृत्व कर रहे हैं. उनका इरादा स्पष्ट था.. "मैं वहां रहूंगा, मैं नॉट आउट रहूंगा, और मैं कल फिर से खेलूंगा. मैं सुनिश्चित करूंगा कि हम जीत की स्थिति में पहुंचें. एक उज्ज्वल भविष्य वाला विश्व स्तरीय खिलाड़ी."
जोनाथन ट्रॉट ने हॉट स्टार पर बात करते हुए गिल को लेकर आगे कहा, "किसी योजना को लागू करने का आत्मविश्वास होना जरूरी नहीं कि किताबी भाषा में सबकुछ लिखा हो, गिल ने आगे आकर कमान संभालने का काम किया. कप्तान के रूप में, इसका महत्वपूर्ण प्रभाव पड़ता है. न केवल मैदान पर, बल्कि टीम की बालकनी से देखने वालों पर भी. जो बात सबसे अलग थी, वह थी उनकी बॉडी लैंग्वेज और जिस तरह से उन्होंने रन बनाए."
मैच की बात करें तो पहले दिन का खेल समाप्त होने पर गिल 216 गेंद में 114 और रविंद्र जडेज 67 गेंद में 41 रन बनाकर खेल रहे हैं । गिल ने शोएब बशीर को लगातार स्वीप शॉट खेलकर अपना शतक पूरा किया. वह और जडेजा छठे विकेट की अटूट साझेदारी में 99 रन बना चुके हैं.
पहले टेस्ट में दोनों पारियों में शतक लगाने वाले ऋषभ पंत ने 42 गेंद में 25 रन बनाये जबकि शार्दुल ठाकुर की जगह चुने गए नीतिश कुमार रेड्डी एक ही रन बना सके. अंतिम सत्र में ये दोनों बल्लेबाज आउट हुए.