इंग्लिश स्टार गेंदबाज की फूटी किस्मत, मैदान में उतरने के लिए अब भी करना होगा इंतजार

इंग्लिश 26 वर्षीय स्टार तेज गेंदबाज को मैदान में उतरने में अभी भी लगेगा वक्त. यह है कारण

विज्ञापन
Read Time: 18 mins
इंग्लैंड क्रिकेट टीम (प्रतीकात्मक तस्वीर)
लंदन:

इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England cricket team) के 26 वर्षीय स्टार तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) पिछले काफी समय से अपनी कोहनी में लगी चोट से परेशान हैं. इस बीच आर्चर से संबंधित एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है. दरअसल ईसीबी ने अपने एक बयान में बताया है कि आर्चर का बीते शनिवार को दाहिनी कोहनी का ऑपरेशन हुआ है. वह काफी समय से इस समस्या से जूझ रहे थे. इसलिए उन्हें ऑपरेशन करवाना पड़ा है. वह कब वापसी करेंगे इस बात का फैसला समय के हिसाब से लिया जाएगा. फिलहाल वह इस विंटर तक इंग्लैंड के लिए बचे मैचों में शिरकत नहीं कर पाएंगे.

आर्चर अपनी इसी चोट के चलते पिछले काफी समय से क्रिकेट के मैदान से दूर चल रहे हैं. इस दौरान उन्होंने कई महत्वपूर्ण श्रृंखला को भी मिस किया है. इसमें हाल ही में संपन्न हुआ आईसीसी पुरुष T20 वर्ल्ड कप, एशेज श्रृंखला, आईपीएल 2021 जैसे कई महत्वपूर्ण टूर्नामेंट शामिल हैं.

Advertisement

बता दें आर्चर के फिटनेस को देखते हुए इस साल उनकी आईपीएल फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने भी उनसे किनारा कर लिया है. यानी इंग्लिश तेज गेंदबाज को करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है. अब ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि आगामी ऑक्शन में कोई टीम उनपर बोली लगाती है या नहीं. 

Advertisement

IND vs SA: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका हेड टू हेड आंकड़े और रिकॉर्ड

कैरेबियाई मूल के इंग्लिश खिलाड़ी को उम्मीद थी कि वह नए साल में टीम के साथ वेस्‍टइंडीज का दौरा कर सकते हैं, लेकिन ऐसा न हो पाया. बता दें आर्चर ने इंग्लैंड के लिए अबतक 13 टेस्ट क्रिकेट मैच खेलते हुए 24 पारियों में 31.0 की एवरेज से 42, वनडे में 17 मैच खेलते हुए 17 पारियों में 24.0 की एवरेज से 30 और 12 T20 इंटरनेशनल क्रिकेट मैच खेलते हुए 12 पारियों में 26.5 की एवरेज से 14 विकेट चटकाए हैं.

Advertisement

देश में जब तक खेल संस्कृति विकसित नहीं होती तब तक पदक की उम्मीद कम ही रहेगी

. ​

Featured Video Of The Day
Ground Water: ज़मीन के अंदर का ज़हरीला पानी जान पर भारी | Punjab | Haryana | NDTV Xplainer
Topics mentioned in this article