"कीबोर्ड योद्धा मेरे..." लॉर्ड्स टेस्ट जीतने के बाद जोफ्रा आर्चर ने आलोचकों को दिया करारा जवाब

Jofra Archer Attack on critic: जोफ्रा आर्चर ने अपने आलोचकों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि उन्हें खुशी है कि उन्होंने उन 'कीबोर्ड योद्धाओं' को चुप करा दिया जो कई चोटों से उबरने के बाद रिहैबिलिटेशन के दौरान उनके पीछे पड़े थे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Jofra Archer: जोफ्रा आर्चर ने आलोचकों को दिया करारा जवाब
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने चोटों से उबरने के बाद रिहैबिलिटेशन के दौरान आलोचकों को चुप कराने में सफलता पाई है.
  • आर्चर ने लॉर्ड्स में तीसरे टेस्ट की दूसरी पारी में भारत के तीन महत्वपूर्ण विकेट लेकर इंग्लैंड को 22 रन से जीत दिलाई.
  • आर्चर ने बताया कि वापसी में लंबा समय लगा और रिहैबिलिटेशन तथा ट्रेनिंग के बाद ही वे सफल वापसी कर पाए.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने अपने आलोचकों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि उन्हें खुशी है कि उन्होंने उन 'कीबोर्ड योद्धाओं' को चुप करा दिया जो कई चोटों से उबरने के बाद रिहैबिलिटेशन के दौरान उनके पीछे पड़े थे. 2021 के बाद से अपना पहला टेस्ट खेल रहे आर्चर ने लॉर्ड्स में तीसरे टेस्ट की दूसरी पारी में भारत की हार का कारण बने. उन्होंने सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को शून्य पर आउट किया और फिर ऋषभ पंत और वाशिंगटन सुंदर के विकेट लेकर सोमवार को इंग्लैंड को 22 रन से जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

आर्चर ने 'स्काई स्पोर्ट्स' से कहा,"मुझे लगता है कि मैं (इंग्लैंड की जीत के बाद) थोड़ा भावुक हो गया था. यह सफर काफी लंबा रहा. मैं आपको बता नहीं सकता कि पिछले तीन या चार सालों में कितने कीबोर्ड योद्धा मेरे पीछे पड़े हुए थे." उन्होंने कहा,"वापसी में काफ़ी समय लग गया. काफ़ी रिहैबिलिटेशन और ट्रेनिंग करनी पड़ी, लेकिन ऐसे पल ही हैं जो इसे सार्थक बनाते हैं. दर्शकों ने मेरा पूरा हौसला बढ़ाया."

आर्चर ने कहा,"कभी-कभी आपको लगता है कि आप वापसी के लिए तैयार हैं, लेकिन जब तक आप ऐसा नहीं करते, तब तक आपको वास्तविकता का पता नहीं चलता. सुरक्षित तरीका ही सबसे अच्छा तरीका है, इसलिए मैं ज्यादा परेशान नहीं था. मैं सफल वापसी करके खुश हूं."

Advertisement

लॉर्ड्स टेस्ट 22 रन से हारा भारत

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे मुकाबले को मेजबान टीम ने 22 रनों से जीत लिया है. इसके साथ ही इस सीरीज में इंग्लैंड ने 2-1 से बढ़त बना ली है. तीसरे टेस्ट में जीत के लिए भारतीय क्रिकेट टीम को 193 रनों का टारगेट मिला था, जिसके जवाब में टीम इंडिया की पारी पांचवें दिन 170 रनों पर ही सिमट गई.

Advertisement

इंग्लैंड की टीम के गेंदबाज भारत की दूसरी पारी में पूरी तरह से हावी रहे. भारतीय टीम चौथे दिन ही लक्ष्य का पीछा करते हुए अपने चार अहम विकेट गंवा चुकी थी. पांचवें दिन रवींद्र जडेजा को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज अंग्रेज गेंदबाजों के सामने रन नहीं बना सका. जडेजा ने मुख्य बल्लेबाजों के जल्द आउट हो जाने के बाद निचले क्रम के बल्लेबाजों के साथ अहम साझेदारी करके मैच को करीब ले जाने की भरसक कोशिश की.

Advertisement

जडेजा 181 गेंदों पर धैर्यपूर्वक 61 रन बनाकर नाबाद रहे, लेकिन उन्हें दूसरे छोर पर पर्याप्त सपोर्ट नहीं मिल पाया. इसके बावजूद जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज जैसे खिलाड़ियों ने क्रमशः 54 और 30 गेंद खेलकर क्रीज पर टिकने के लिए शानदार जज्बा दिखाया. हालांकि मोहम्मद सिराज अंत में शोएब बशीर की गेंद पर बेहद दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से बोल्ड हो गए और भारत की पारी का अंत 170 रन पर हो गया.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Liam Dawson: आखिर कौन है लियाम डॉसन? 8 साल बाद टीम में हुई वापसी, करुण नायर से है खास कनेक्शन

यह भी पढ़ें: IND vs ENG Lord's Test: "वह पूरे समय..." अनिल कुंबले ने रवींद्र जडेजा की बैटिंग को लेकर दिया बड़ा बयान

Featured Video Of The Day
Maharashtra Politics: राज-उद्धव के बीच गठबंधन पर सस्पेंस, शिवसेना से गठबंधन पर MNS में मतभेद?
Topics mentioned in this article