Joe Root record: रूट ने रचा इतिहास, ऐसा महारिकॉर्ड बनाकर टेस्ट क्रिकेट में मचा दी खलबली, विश्व क्रिकेट हैरत में

Joe Root record in Test, रूट इंग्लैंड की दूसरी पारी के दौरान शानदार बल्लेबाजी करते हुए एक खास रिकॉर्ड अपने नाम करने में सफल हो गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Joe Root record in Test cricket

Joe Root record in Test, NZ vs ENG: जो रूट ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दौरान एक ऐसा कमाल कर दिखाया है जिसकी चर्चा पूरी दुनिया कर रही है. रूट इंग्लैंड की दूसरी पारी के दौरान जैसे ही 50 से ज्यादा का स्कोर करने में सफल रहे वैसे ही इंग्लैंड के पूर्व कप्तान टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 100 बार 50 से ज्यादा का स्कोर करने वाले दुनिया के चौथे बल्लेबाज बन गए. रूट ने टेस्ट में अनोखा शतक बनाकर इतिहास रच दिया है. रूट से आगे सिर्फ सचिन तेंदुलकर, जैक कैलिस औऱ रिकी पोंटिंग हैं. तेंदुलकर ने टेस्ट में 119 बार 50 + का स्कोर बनाया है. वहीं, कैलिस ने 103 बार और पोटिंग ने भी 103 बार 50 से ज्यादा का स्कोर करने में सफल रहे हैं. इंग्लैंड के लिए ऐसा कमाल करने वाले रूट पहले बल्लेबाज भी बनने में सफल हो गए हैं. 

टेस्ट में सबसे ज़्यादा 50+ स्कोर (Most 50+ Scores in Test)

119 - सचिन तेंदुलकर
103 - जैक्स कैलिस
103 - रिकी पोंटिंग
100 - जो रूट

इंग्लैंड के जो रूट ने ऐसा कमाल कर यकीनन बता दिया है कि वो अब दुनिया के ऑल टाइम गेटेस्ट बल्लेबाज में से एक हैं. रूट जिस अंदाज में लगातार रन बना रहे हैं उससे कहीं न कहीं यह उम्मीद बंध गई है कि एक दिन वो सचिन तेंदुलकर के सबसे ज्यादा रन बनाने के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे. 

Advertisement

इसके अलावा, रूट 2024 में टेस्ट क्रिकेट में 1,500 रन बनाने की उपलब्धि के करीब हैं. इस साल अब तक 1,417 रन बना चुके रूट को यह रिकॉर्ड बनाने के लिए सिर्फ 83 और रन चाहिए.  एक से ज्यादा बार एक कैलेंडर ईयर में 1,500 टेस्ट रन बनाने का यह रिकॉर्ड अब तक सिर्फ रिकी पोंटिंग के नाम है, जिन्होंने 2003 और 2005 में यह कारनामा किया था. रूट ने पहले 2021 में 1,500 रन का आंकड़ा पार किया था.

Advertisement

गस एटकिंसन ने हासिल की हैट्रिक

दूसरे टेस्ट मैच की बात करें तो गस एटकिंसन ने हैट्रिक विकेट लेकर इतिहास रच दिया. गस एटकिंसन अब विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में हैट्रिक विकेट लेने वाले दुनिया का चौथे गेंदबाज बन गए हैं. 

Advertisement

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज
जसप्रीत बुमराह
नसीम शाह
केशव महाराज
गस एटकिंसन

एटकिंसन का टेस्ट में यह पहली हैट्रिक है. वो बेसिन रिजर्व पर हैट्रिक हासिल करने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए हैं. वहीं, एटकिंसन इंग्लैंड की ओर से हैट्रिक विकेट हासिल करने वाले 14वें गेंदबाज भी बन गए हैं. एटकिंसन की शानदार गेंदबाजी के कारण न्यूजीलैंड की टीम पहली पारी में केवल 125 रन ही बना सकी. इंग्लैंड को पहली पारी के आधाक पर 155 रनों की बढ़त मिली है. इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 208 रन बनाए थे. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Waqf Bill Passed From Parliament: 12 घंटे की बहस के बाद Rajya Sabha में भी पास हुआ वक्‍फ संशोधन बिल
Topics mentioned in this article