मैनचेस्टर में ऐसा करते ही जो रूट रच देंगे इतिहास, द्रविड़-कैलिस ही नहीं पोटिंग भी छूट जाएंगे पीछे

Joe Root, Most Runs in Test Cricket: भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर में सीरीज का चौथा मुकाबला खेला जाना है. इस मुकाबले में जो रूट के निशाने पर एक बड़ा रिकॉर्ड होगा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Joe Root: जो रूट मैनचेस्टर टेस्ट में बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • रूट अगर चौथे मैच में 31 रन बनाते हैं तो वह सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने वाले सूची में तीसरे स्थान पर पहुंच जाएंगे.
  • जो रूट के नाम अभी टेस्ट में 156 मैचों की 285 पारियों में 50.80 की औसत से 13259 रन हैं.
  • द्रविड़ ने 164 टेस्ट में 13288 रन बनाए हैं. जबकि तीसरे स्थान पर मौजूद कैलिस ने 13289 रन बनाए हैं.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।

Joe Root Eye Big Record, Most Runs in Test Career: भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर में एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी सीरीज का चौथा मुकाबला खेला जाना है. शुभमन गिल की अगुवाई में टीम इंडिया की कोशिश इस मुकाबले को जीतकर सीरीज में बराबरी करने की होगी. लॉर्ड्स टेस्ट में 22 रनों से हार के बाद टीम इंडिया सीरीज में 1-2 से पिछड़ी हुई है. हालांकि, यह इतना आसान भी नहीं होगा क्योंकि मैनचेस्टर में भारतीय टीम 89 सालों में एक भी मैच नहीं जीत पाई है. दूसरी तरफ भारत और जीत के बीच जो रूट किसी चट्टान की तरह खड़े हैं. वहीं जो रूट की नजरें इस मुकाबले में एक बड़े रिकॉर्ड पर रहेगी और अगर वह इस मुकाबले मैच में 31 रन और बना लेते हैं तो वह टेस्ट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में शामिल हो जाएंगे.

जो रूट के निशाने पर बड़ा रिकॉर्ड

जो रूट अगर इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के चौथे मुकाबले में 31 रन और बनाते हैं तो वह टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में राहुल द्रविड़ और पूर्व अफ्रीकी दिग्गज जैक कैलिस से आगे निकल जाएंगे. जो रूट के नाम अभी टेस्ट में 156 मैचों की 285 पारियों में 50.80 की औसत से 13259 रन हैं. रूट टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पांचवें स्थान पर हैं. जबकि राहुल द्रविड़ ने अपने करियर में 164 टेस्ट की 286 पारियों में 52.31 की औसत से 13288 रन बनाए हैं. सूची में तीसरे स्थान पर कैलिस हैं. कैलिस ने 166 मैचों की 280 पारियों में 55.37 की औसत से 13289 रन बनाए हैं. 

बना लिए 120 रन तो होंगी सचिन पर नजरें

जो रूट अगर इस मुकाबले में अगर 120 रन बनाते हैं तो वह टेस्ट क्रिकेट में दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे और फिर उनकी नजरें सचिन तेंदुलकर के महारिकॉर्ड पर होगी. रिकी पोंटिंग ने 168 मैचों की 287 पारियों में 51.85 की औसत से 13378 रन बनाए हैं. वहीं सचिन के नाम 200 टेस्ट की 329 पारियों में 53.78 की औसत से 15921 रन हैं.

Advertisement

 ओल्ड ट्रैफर्ड में कभी टेस्ट नहीं जीता है भारत 

टीम इंडिया ने 89 वर्षों के टेस्ट इतिहास में कभी जीत दर्ज नहीं की है. इस बार मेहमान टीम यहां इतिहास रचने के इरादे से उतरेगी. भारत ने साल 1936 से लेकर अब तक ओल्ड ट्रैफर्ड में कुल नौ टेस्ट खेले हैं, जिसमें उसे चार मुकाबले गंवाने पड़े. वहीं, पांच मैच ड्रॉ पर समाप्त हुए. भारत ने ओल्ड ट्रैफर्ड में जुलाई 1936 में पहली बार टेस्ट मैच खेला था, जो ड्रॉ रहा। इसके बाद जुलाई 1946 में एक बार फिर दोनों टीमों के बीच मुकाबला ड्रॉ रहा.

Advertisement

यह भी पढ़ें: "दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट टीम..." लॉर्ड्स की जीत के बाद इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ने दिया बड़ा बयान

Advertisement

यह भी पढ़ें: "भारत के पास अगले टेस्ट मैच में..." मैनचेस्टर टेस्ट से पहले इंग्लैंड के पूर्व स्टार ने किया बड़ा दावा

Advertisement
Featured Video Of The Day
Apache AH-64E हिला के रख देगा! Indian Air Force का नया 'उड़ता टैंक' तैयार, अब कांपेगा दुष्मन
Topics mentioned in this article