Ind vs Eng: "मैं नहीं जानता कि...", मुकाबले से पहले रांची के पिच को लेकर कप्तान बेन स्टोक्स के बयान ने मचाई खलबली

IND vs ENG 4th Test: रांची में चौथे टेस्ट मैच को लेकर इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने पिच के ऊपर बात की है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
IND vs ENG 4th Test: बेन स्टोक्स ने पिच को लेकर रखी अपनी राय

Ben Stokes on Ranchi Pitch: भारत पांच मैच की श्रृंखला में अभी 2-1 से आगे है. चौथा टेस्ट मैच शुक्रवार से यहां खेला जाएगा. मैच से पहले हालांकि पिच को लेकर चर्चा बनी हुई है जिसमें दरार पड़ी हुई हैं. इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes on IND vs ENG 4th Test) ने भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट क्रिकेट मैच के लिए तैयार की गई पिच को लेकर कहा कि उन्होंने पहले कभी इस तरह की पिच नहीं देखी. पिच की मिजाज़ के कारण इंग्लैंड को अपनी अंतिम एकादश (England Team Playing 11 for Fourth Test) की घोषणा करने में भी देर हुई. मार्क वुड की जगह तेज गेंदबाज ओली रॉबिंसन का टीम में जगह बनाना तय है लेकिन अभी यह फैसला नहीं किया गया है कि शोएब बशीर के रूप में चौथा स्पिनर रखना है या डैन लॉरेंस के रूप में अतिरिक्त बल्लेबाज. लॉरेंस उपयोगी ऑफ स्पिनर भी हैं.

पिच को लेकर कप्तान बेन स्टोक्स ने कहा

ईएसपीएन क्रिकइंफो के अनुसार स्टोक्स (Ben Stokes on Ranchi Pitch) ने कहा,‘‘यह देखने में दिलचस्प लग रही है. मैं इस तरह की पिच के बारे में नहीं जानता इसलिए अधिक कुछ नहीं कह सकता हूं. मैंने इससे पहले कभी इस तरह की पिच नहीं देखी इसलिए मुझे किसी तरह का अंदाजा नहीं है. मैं नहीं जानता कि यह किस तरह का व्यवहार करेगी.'' उन्होंने कहा,‘‘ड्रेसिंग रूम से देखने पर इसमें घास नजर आती है लेकिन जब आप पास जाते हो तो यह पूरी तरह से भिन्न दिखती है. इसमें कुछ दरारें नजर आती हैं.''

स्टोक्स ने कहा,‘‘रॉबिंसन के पास शानदार कौशल है जिससे वह दुनिया में कहीं भी सफल गेंदबाज बन सकता है. इंग्लैंड में हमने देखा कि वह बेहद कुशल गेंदबाज है लेकिन पाकिस्तान में हमने उसमें इससे भी अधिक कुछ देखा.'' माना जा रहा है कि स्टोक्स चौथे टेस्ट मैच में गेंदबाजी कर सकते हैं. इस बारे में इस ऑलराउंडर ने कहा,‘‘मेरा घुटना गेंदबाजी करने के लिए बेहतर स्थिति में है. उस 20 मिनट के बैरियर को पार करना अच्छा है जिस पर अभी मैं काम कर रहा हूं. यह थोड़ा सख्त है लेकिन हम अभी इंतजार करेंगे.''

Advertisement

इंग्लैंड टीम प्लेइंग 11: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फॉक्स (विकेटकीपर), टॉम हार्टले, शोएब बशीर, ओली रॉबिन्सन, जेम्स एंडरसन

Advertisement
Featured Video Of The Day
Global Warming का कहर: हिमालय के ग्लेशियर और Uttarakhand की 5 हाई-रिस्क झीलें