टेस्ट क्रिकेट के सबसे सफल बल्लेबाज बनने पर जो रूट की नजरें, सचिन तेंदुलकर समेत सभी दिग्गज छूट जाएंगे पीछे

Joe Root 34th Test Century: श्रीलंका के खिलाफ लॉर्ड्स में अपने टेस्ट करियर का 34वां शतक लगाने वाले जो रूट की नजरें अब टेस्ट में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ने पर हैं.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Joe Root: जो रूट ने श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के दूसरे मैच की दोनों पारियों में शतक जड़कर रिकॉर्ड्स की झड़ी लगाई है

Joe Root Eye on Sachin Tendulkar Record: श्रीलंका के खिलाफ लॉर्ड्स में हो रहे सीरीज के दूसरे मुकाबले की दोनों पारियों में शतक जड़कर जो रूट ने इतिहास रच दिया है. जो रूट के टेस्ट क्रिकेट में अब 34 शतक हैं और वो टेस्ट में सर्वाधिक शतक लगाने वाले इंग्लैंड के बल्लेबाज बन गए हैं. जो रूट इसके साथ ही उन खास बल्लेबाजों की सूची में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतकों का अर्द्धशतक लगाया हो. वहीं जो रूट की नजरें अब सचिन तेंदुलकर के टेस्ट में महा रिकॉर्ड पर है.

सचिन से नहीं हैं बहुत पीछे

सचिन तेंदुलकर जब 34 साल के हुए थे तो टेस्ट में उनके नाम 35 शतक थे. जो रूट अभी 33 साल के हैं और उनके नाम टेस्ट में 34 शतक हैं. ऐसे में जो रूट सचिन तेंदुलकर से काफी पीछे नहीं हैं. श्रीलंका और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला लंदन के ओवल मैदान पर खेला जाना है और जो रूट की नजरें सीरीज के तीसरे मुकाबले में भी शतक जड़कर इस रिकॉर्ड के बराबर पहुंचने पर होगी.

सचिन के महा रिकॉर्ड पर रूट की नजरें

सचिन तेंदुलकर के नाम टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड है. सचिन तेंदुलकर ने टेस्ट इतिहास में 200 मैचों की 329 पारियों में 53.78 की औसत से 15921 रन बनाए हैं. इस दौरान सचिन के बल्ले से 51 शतक और 68 अर्द्धशतक निकले हैं. टेस्ट में सचिन तेंदुलकर से अधिक किसी और बल्लेबाज ने रन नहीं बनाए हैं और जो रूट की नजरें इस पर टिकी हुई हैं.

Advertisement

श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के दौरान ही जो रूट ने टेस्ट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में दिग्गज ब्रायन लारा को पीछे छोड़ा था. ब्रायन लारा के नाम टेस्ट में 11953 रन हैं. वहीं जो रूट के नाम अब टेस्ट क्रिकेट में 12377 रन हो गए हैं. जो रूट ने 145 टेस्ट मैचों की 265 पारियों में 50.93 की औसत से रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 34 शतक और 64 अर्द्धशतक आए हैं.

Advertisement

सचिन को पीछे छोड़ने के लिए चाहिए इतने रन

जो रूट को टेस्ट में सर्वाधिक रनों के मामले में सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ने के लिए 3544 रन चाहिए. जो रूट की उम्र और उनके फॉर्म को देखते हुए कहा जा सकता है कि यह बल्लेबाज कम से कम पांच साल और खेल सकता है और अगर ऐसा हुआ तो जो रूट को सचिन का महा रिकॉर्ड तोड़ने में शायद ही कोई परेशानी हो.

Advertisement

तीसरे मैच में भी रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा सकते हैं रूट

बता दें, जो रूट अभी टेस्ट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में सातवें स्थान पर हैं. इस सूची में सचिन पहले स्थान पर हैं जबकि रिकी पोंटिंग (13378 रन) दूसरे पायदान पर हैं. वहीं तीसरे स्थान पर जैक कैलिस (13289 रन), चौथे स्थान पर राहुल द्रविड़ (13288 रन), पांचवें स्थान पर एलिस्टर कुक (12472 रन) और छठे स्थान पर कुमार संगाकारा (12400 रन) हैं.

Advertisement

अगर जो रूट श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के तीसरे मुकाबले के दौरान 95 रन और बना लेते हैं तो वह टेस्ट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में टॉप पांच बल्लेबाजों में शामिल हो जाएंगे. जो रूट जिस फॉर्म में चल रहे हैं, उसे देखकर तो यह बिल्कुल भी मुश्किल नहीं लग रहा है. बताते चलें कि पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रिकी पोंटिंग पहले ही इस बात की भविष्यवाणी कर चुके हैं कि जो रूट सचिन तेंदुलकर के टेस्ट में सर्वाधिक रनों के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं.

यह भी पढ़ें: पैरा एथलीट प्रीति पाल की कहानी: कभी मां-बाप ने सुने ताने, इतिहास रचा तो मिठाई ले पहुंच रहे लोग

यह भी पढ़ें: मैकेनिक की बेटी रुबीना फ्रांसिस ने पेरिस पैरालंपिक में रचा इतिहास, पिस्टल में पदक जीतने वालीं पहली भारतीय

Featured Video Of The Day
Vaibhav Suryavanshi | सलाम वैभव! Virat और Rohit को चौंकाया: बिहार के लाल का IPL में धमाका | 2 दूनी 4
Topics mentioned in this article