Joe Root: जो रूट ने रचा इतिहास, एक साथ तोड़ा राहुल द्रविड़, रिकी पोंटिंग, एलन बॉर्डर का रिकॉर्ड, वर्ल्ड क्रिकेट में मचाई खलबली

England vs Sri Lanka: इंग्लैंड ने जो रूट की दूसरी पारी में नाबाद अर्द्धशतकीय पारी के दम पर श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में 5 विकेट से जीत दर्ज कर 1-0 की बढ़त बना ली है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
ENG vs SL Test Match: जो रूट टेस्ट में सर्वाधिक अर्द्धशतक लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में तीसरे स्थान पर आ गए हैं.

इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में हुए तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में मेजबान टीम ने पांच विकेट से जीत दर्ज की है. पहली पारी में शतक लगातक इतिहास रचने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज जैमी स्मिथ को मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया है.

इंग्लैंड को मैच को जीतने के लिए दूसरी पारी में 205 रन बनाने थे और टीम ने जो रूट की नाबाद 62 रनों की पारी के दम पर आसानी से मुकाबला अपने नाम किया. वहीं इस मुकाबले में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट ने एक ऐतिहासिक कारनामा भी किया है और उन्होंने राहुल द्रविड़, एलन बॉर्डर और रिकी पोंटिंग को एक रिकॉर्ड लिस्ट में पीछे छोड़ दिया है.

टेस्ट मैच में सर्वाधिक अर्द्धशतक के मामले में निकले आगे

जो रूट ने मैनचेस्टर टेस्ट में दूसरी पारी में 128 गेंदों का सामना किया और उन्होंने 2 चौको की मदद से नाबाद 62 रन बनाए. यह जो रूट के टेस्ट करियर का 64वां अर्द्धशतक है और अब वो टेस्ट में सर्वाधिक अर्द्धशतक लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में तीसरे स्थान पर आ गए हैं. जो रूट ने 144 टेस्ट की 263 पारियों में 64 अर्द्धशतक लगाए हैं.

Advertisement

वहीं इस मैच में अर्द्धशतक लगाते ही टेस्ट में सर्वाधिक अर्द्धशतक लगाने के मामले में उन्होंने एलन बॉर्डर, राहुल द्रविड़ और रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ दिया है. एलन बॉर्डर और राहुल द्रविड़ के नाम टेस्ट में 63-63 अर्द्धशतक हैं, जबकि रिकी पोंटिंग के नाम टेस्ट में 62 अर्द्धशतक हैं. इस लिस्ट में टॉप पर सचिन तेंदुलकर हैं, जिन्होंने 68 अर्द्धशतक लगाए हैं, जबकि दूसरे स्थान पर वेस्टइंडीज के पूर्व खिलाड़ी चंद्रपॉल हैं, जिन्होंने 66 अर्द्धशतक लगाए हैं.

Advertisement

मैनचेस्टर पर सबसे अधिक अर्द्धशतक

इसके अलावा जो रूट का यह मैनचेस्ट के ग्राउंड पर 8 अर्द्धशतक रहा और उन्होंने इस ग्राउंड पर सर्वाधिक पचासे के मामले में ईयान बेल और डेनिस कॉमटॉन को पीछे छोड़ दिया है. इन दोनों ही दिग्गजों के नाम मैनचेस्ट के ग्राउंड पर सात-सात अर्द्धशतक हैं.

Advertisement

टेस्ट की दूसरी पारी में 10वीं बार जड़ा अर्द्धशतक

इसके अलावा जो रूट इंग्लैंड के लिए चौथी पारी में सबसे अधिक मौकों पर पचास या उससे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में चौथे स्थान पर आ गए हैं. यह जो रूट के टेस्ट करियर का 10वां मौका था, जब उन्होंने दूसरी पारी में 50 या उससे अधिक रन बनाए थे. इस लिस्ट में टॉप पर माइक एथरटन हैं जिन्होंने 11 बार ऐसा किया है, जबकि एलिस्टर कुक ने भी 11 बार ऐसा किया है और वो दूसरे स्थान पर हैं, जबकि तीसरे स्थान पर ज्योफ्री बायकाट हैं, जिन्होंने 10 बार ऐसा किया है.

बात अगर मैच की करें तो श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था. श्रीलंका ने पहली पारी में 236 रन बनाए. श्रीलंका के लिए पहली पारी में धनंजय डी सिल्वा और मिलन रथनायके ने अर्द्धशतक लगाए. इसके जवाब में इंग्लैंड ने जैमी स्मिथ की शतकीय पारी के दम पर पहली पारी में 358 रन बनाए. जैमी स्मिथ ने 111 रनों की पारी खेली थी.

Advertisement

हालांकि, श्रीलंका ने दूसरी पारी में वापसी का प्रयास किया. कामिंदु मेंडिस के शतक और चंदीमल और एंजेलो मैथ्यूज के अर्द्धशतक के दम पर श्रीलंका ने दूसरी पारी में 326 रन बनाए. इंग्लैंड को 200 से अधिक के रनों के लक्ष्य का पीछा करना था, जो उनके लिए अधिक नहीं था और मेजबान टीम ने पांच विकेट खोकर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया.

यह भी पढ़ें: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में खत्म हुई यशस्वी जायसवाल की बादशाहत, इंग्लैंड के जो रूट निकले सबसे आगे

यह भी पढ़ें: नीरज चोपड़ा एक या दो साल में फेंक सकते हैं 93 मीटर दूर भाला...दिग्गज एथलीट की बड़ी भविष्यवाणी

Featured Video Of The Day
Andaman Nicobar Drugs: पुलिस ने 36000 करोड़ के ड्रग्स भट्ठी में जला दी | Breaking News