लॉर्ड्स टेस्ट: जो रुट का 'महारिकॉर्ड', 147 साल के टेस्ट इतिहास में भारत के खिलाफ ये कारनामा करने वाले पहले बल्लेबाज

Joe Root: लॉर्ड्स में भारत-इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच में जो रुट ने भारत के खिलाफ एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
IND vs ENG 3rd Test at Lord's; जो रुट ने रचा इतिहास
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में 3000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं.
  • यह उपलब्धि उन्होंने लॉर्ड्स में भारत के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के दौरान हासिल की है.
  • जो रूट ने एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी सीरीज में अपना दूसरा अर्धशतक जड़ा और ओली पोप के साथ 109 रनों की साझेदारी की.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।

Joe Root Three Thouand Test Runs vs IND; Lord's Test: इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट ने एक और ऐतिहासिक उपलब्धि अपने नाम कर ली है. वह 147 साल के टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में भारत के खिलाफ 3000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. यह मुकाम उन्होंने भारत के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के दौरान हासिल किया. जो रूट ने एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी सीरीज़ में अपना दूसरा अर्धशतक जड़ा और ओली पोप के साथ धैर्यपूर्ण 109 रनों की अटूट साझेदारी की. इस जोड़ी ने लॉर्ड्स में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन चायकाल तक इंग्लैंड को भारत के खिलाफ 49 ओवरों में 2 विकेट पर 153 रन बनाने में मदद की.

जो रूट ने अब तक भारत के खिलाफ लगातार शानदार प्रदर्शन किया है और कई बार टीम इंडिया की मजबूत गेंदबाजी के खिलाफ अपने अनुभव को दिखाया है. इस ऐतिहासिक रिकॉर्ड तक पहुंचने के साथ ही उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में भारत के खिलाफ सबसे सफल बल्लेबाज होने का कारनामा किया है.

भारत के खिलाफ 3000 टेस्ट रन बनाने वाले जो रूट से पहले गैर-एशेज टेस्ट मैचों में गैरी सोबर्स बनाम इंग्लैंड (3214 रन) और सचिन तेंदुलकर बनाम ऑस्ट्रेलिया (3630 रन) के बाद यह तीसरा मौका है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Kapil Sharma Cafe Firing: कनाडा में टारगेट पर कपिल शर्मा? | X-Ray Report | Meenakshi Kandwal
Topics mentioned in this article