ENG vs SL Test Series: जो रूट इतिहास रचने के करीब, ऐसा करते ही टेस्ट क्रिकेट में मचा देंगे खलबली, कई रिकॉर्ड करेंगे अपने नाम

Joe Root Upcoming record: जो रूट इस समय टेस्ट क्रिकेट के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज में से हैं. हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रूट ने कमाल की बल्लेबाजी की थी. अब इंग्लैंड की टीम श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने वाली है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Joe Root Upcoming record

Photo Credit: Engalnd on X

record : इंग्लैंड की टीम श्रीलंका (ENG vs SL test Series) के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने वाली है. सीरीज का पहला मैच 21 अगस्त को खेला जाएगा. टेस्ट सीरीज के दौरान सबकी नजर जो रूट पर होगी. रूट के पास इस टेस्ट सीरीज में कई रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा. बता दें कि रूट ने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कमाल की बल्लेबाजी की थी. वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान रूट ने अपने टेस्ट करियर में 12000 रन पूरा करने में सफल रहे थे. अब श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रूट के पास इतिहास रचने का मौका होगा. 

एलिस्टेयर कुक के रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका

श्रीलंका-इंग्लैंड के बीच टेस्ट क्रिकेट में रूट के पास पूर्व इंग्लैंड कप्तान एलिस्टेयर कुक का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका होगा. श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में कुक ने अपने करियर में कुल 1290 रन बनाए थे. इस समय रूट ने श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में 1001 रन बनाए हैं. यानी 290 रन बनाते ही रूट पूर्व इंग्लिश कप्तान कुक से आगे निकल जाएंगे. बता दें कि श्रीलंका-इंग्लैंड के बीच टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड महेला जयवर्धने के नाम हैं. महेला जयवर्धने ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में कुल 2212 रन बनाए हैं. 

श्रीलंका-इंग्लैंड टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज (Most runs in ENG-SL Tests)

महेला जयवर्धने (श्रीलंका) - 2212 
कुमार संगकारा (श्रीलंका) - 1568 
एलेस्टेयर कुक (इंग्लैंड) - 1290 
जो रूट (इंग्लैंड) - 1001 
एंजेलो मैथ्यूज - 970

Advertisement

इंग्लैंड के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन सकते हैं रूट (Most runs in Tests for England)

श्रीलंका के खिलाफ इंग्लैंड की टीम को तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. इस दौरान रूट के पास इंग्लैंड के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बनने का मौका होगा. इस समय एलेस्टेयर कुक ने इंग्लैंड के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. कुक ने 12472 रन बनाए हैं. वहीं, रूट ने इस समय 12027 रन बनाए थे. यानी श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रूट 446 रन बना पाने में सफल रहे तो कुक का रिकॉर्ड तोड़ कर इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. 

Advertisement

इंग्लैंड के लिए टेस्ट मैचों में सबसे ज़्यादा रन (Most runs in Tests for England)

एलेस्टेयर कुक – 12,472
जो रूट – 12,027
ग्राहम गूच – 8900
एलेक स्टीवर्ट – 8463
डेविड गॉवर – 8231

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बन सकते हैं रूट (Most runs in WTC)

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में रूट ने 4598 रन बनाए हैं. रूट WTC में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. श्रीलंका के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के दौरान रूट के पास विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में 5000 रन बनाने का मौका होगा. वो ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बन सकते हैं. 

Advertisement

WTC में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज (Most runs in WTC)

जो रूट (इंग्लैंड) – 4598
मार्नस लाबुशेन (ऑस्ट्रेलिया) – 3904
स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया) – 3486
बेन स्टोक्स (इंग्लैंड) – 3101
उस्मान ख्वाजा (ऑस्ट्रेलिया) – 2686

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: पहलगाम का बदला क्या अगली सर्जिकल स्ट्राइक? | NDTV Xplainer
Topics mentioned in this article