टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में दोनों पारियों में हैट्रिक विकेट लेने वाला इकलौता गेंदबाज

Cricket world records: क्रिकेट के मैदान पर कई रिकॉर्ड ऐसे हैं जिसके तोड़े जाने को लेकर बात की जाती है लेकिन उनमें से एक रिकॉर्ड ऐसा है जिसका टूटना मुश्किल ही नहीं बल्कि नामुमकिन है

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
इकलौता गेंदबाज जिसने दोनों पारियों में चटकाए हैट्रिक विकेट
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • टेस्ट की दोनों पारियों में हैट्रिक विकेट लेने वाला गेंदबाज
  • ऑस्ट्रेलिया के जिमी मैथ्यूज ने साल 1912 में किया था यह करिश्मा
  • 109 सालों से नहीं टूटा है यह विश्व रिकॉर्ड
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Cricket world records: क्रिकेट के मैदान पर कई रिकॉर्ड ऐसे हैं जिसके तोड़े जाने को लेकर बात की जाती है लेकिन उनमें से एक रिकॉर्ड ऐसा है जिसका टूटना मुश्किल ही नहीं बल्कि नामुमकिन है. बल्कि इसके बारे में सोचा भी नहीं जा सकता है. ऐसा ही एक अनोखा रिकॉर्ड है टेस्ट मैच की दोनों पारियों में हैट्रिक.यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर जिमी मैथ्यूज (Jimmy Matthews) ने बनाया था. जिमी  का यह रिकॉर्ड 109 सालों से आजतक बरकरार है. 

गौतम गंभीर हुए इस 19 साल के खिलाड़ी के मुरीद, बोले- जो अख़बार मुहम्मद वसीम बांटा करता था..

दोनों पारियों में हैट्रिक विकेट लेने वाले इकलौते गेंदबाज
जिमी मैथ्यूज (Jimmy Matthews) ने साल 1912 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच में यह कारनामा किया था. दरअसल मैथ्यूज को इंग्लैंड दौरे के लिए चुना गया. इंग्लैंड जाकर ऑस्ट्रेलियाई टीम त्रिकोणीय टेस्ट सीरीज खेलनी थी. इसी त्रिकोणीय टेस्ट सीरीज में साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैनचेस्टर में हुए टेस्ट मैच में मैथ्यूज ने वह कमाल किया जिसकी कल्पना आज कोई नहीं कर सकता है. मैथ्यूज ने इस टेस्ट मैच में जो 6 विकेट लिए वह उन्होंने किसी फील्डर के मदद से नहीं बल्कि खुद की कोशिश से हासिल करने में सफल रहे हैं. उन्होंने इन 6 विकेटों में 2 बोल्ड, 2 LBW और 2 कैच खुद लपके थे. उन्होंने पहली पारी में साउथ अफ्रीका के आर ब्यूमोंट, एसजे पेग्लर, टीए वार्ड को आउट किया तो वहीं दूसरी पारी में एचडब्ल्यू टेलर, आरओ श्वार्ट्ज, टीए वार्ड को आउट कर यह करिश्मा किया था. 

Advertisement
Advertisement

हरभजन सिंह ने चुनी ऑल टाइम टेस्ट XI, भारत के केवल 2 खिलाड़ी को जगह, इसे बनाया कप्तान

Advertisement

जिमी मैथ्यूज  का करियर
एक टेस्ट मैच की दोनों पारियों में हैट्रिक विकेट लेने वाले मैथ्यूज का करियर ज्यादा लंबा नहीं रहा. अपने करियर में उन्होंने केवल 8 टेस्ट मैच खेले और इस दौरान 16 विकेट लेने में सफल रहे. ऑस्ट्रेलिया के लिए उन्होंने अपना पहला टेस्ट मैच 1912 में इंग्लैंड के खिलाफ एडिलेड में खेला था, वहीं, आखिरी टेस्ट मैच 1912 में द ओवल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही खेला था. जिमी मैथ्यूज  का निधन साल 1943 में हो गया था.  लेकिन क्रिकेट के इतिहास में उनका यह रिकॉर्ड आजतक एक अमर रिकॉर्ड के तौर पर कायम है.

Advertisement

सचिन तेंदुलकर ने एमपी के गांवों का किया दौरा

Featured Video Of The Day
Aniruddhacharya का एक और 'सेल्फ गोल', शब्दों का बाण...चरित्र पर क्यों 'प्रमाण'? | X Ray Report
Topics mentioned in this article