विश्व क्रिकेट के महान युग का जल्द होगा अंत, महान दिग्गज लेने जा रहे हैं रिटारमेंट, जनिए कब ?

James Anderson Retirement: इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड के भारत दौरे के दौरान टेस्ट क्रिकेट में 700 विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज बने थे. 'द गार्जियन' के अनुसार,

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Brendon McCullum के चलते

James Anderson Retirement:  इंग्लैंड के महान गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) आगामी घरेलू सत्र के बाद टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने के लिए तैयार है, यह जानकारी ब्रिटेन की मीडिया की एक रिपोर्ट में दी गयी है. वह इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड के भारत दौरे के दौरान टेस्ट क्रिकेट में 700 विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज बने थे. 'द गार्जियन' के अनुसार, एंडरसन को इंग्लैंड की टेस्ट टीम के कोच ब्रेंडन मैकुलम (Brendon McCullum) ने बताया है कि वे ऑस्ट्रेलिया में 2025-26 एशेज पर नजर रखते हुए भविष्य की ओर देख रहे हैं, जिसका मतलब है कि 41 साल के खिलाड़ी का अंतरराष्ट्रीय करियर पूरा होने वाला है. इंग्लैंड इस साल घरेलू मैदान पर वेस्टइंडीज और श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट खेलने के लिए तैयार है और उनमें से एक मैच उनके घरेलू मैदान ओल्ड ट्रैफर्ड पर होगा, वह मैच दाएं हाथ के गेंदबाज के लिए आखिरी हो सकता है.  ये भी पढ़े-

एंडरसन ने मई 2003 में शुरू हुए अपने करियर में इंग्लैंड के लिए 194 वनडे और 19 टी20 के साथ 187 टेस्ट खेले हैं। टेस्ट क्रिकेट में 700 विकेट के साथ सर्वकालिक सर्वाधिक विकेट लेने वालों की सूची में वह शेन वार्न (708) और श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन (800) के बाद तीसरे स्थान पर है.

एंडरसन के संन्सास लेते ही यकीनन विश्व क्रिकेट का एक महान युग का अंत हो जाएगा.  बता दें कि टेस्ट में सचिन ने 200 मैच खेले हैं तो वहीं एंडरसन ने 187 मैच खेले हैं. यदि एंडरसन संन्यास लेते हैं तो सचिन के 200 टेस्ट मैच खेलने के रिकॉर्ड को तोड़ने चूक जाएंगे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Saudi Arabia Dust Storm: 'मक्का छोड़कर...' सऊदी में Sand Storm, Muslims की बद्दुआ? | Sand Tsunami