WPL 2023 RRR Movie: दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने शेफाली वर्मा (84) और कप्तान मेग लैनिंग (72) के बीच पहले विकेट के लिये 162 रन की साझेदारी के बाद अमेरिका की मध्यम गति की गेंदबाज तारा नौरिस (29 रन देकर पांच विकेट) के शानदार प्रदर्शन से रविवार को महिला प्रीमियर लीग (WPL 2023) टी20 मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) को 60 रन से शिकस्त दी. दिल्ली कैपिटल्स का परफॉर्मेंस अबतक शानदार रहा है.
वहीं, मैच के बाद मारिजैन कप्प (Marizanne Kapp) और जेमिमा रोड्रिग्स (Jemimah Rodrigues) की एक तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो गई है, दोनों की तस्वीर को देखकर लोगों ने फिल्म RRR (RRR Movie) की तस्वीर से इसकी तुलना कर दी है. सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर पर जेमिमा ने रिएक्ट भी किया है और कैप्शन में लिखा है, 'बिल्कुल वही एनर्जी'..फैन्स इस तस्वीर पर जमकर रिएक्ट भी कर रहे हैं.
वहीं, मैच की बात की जाए तो दिल्ली कैपिटल्स ने बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद शेफाली और लैनिंग के अर्धशतकों की मदद से दो विकेट पर 223 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया जो महिलाओं के टी20 फ्रेंइचाजी इतिहास में दूसरा सबसे बड़ा स्कोर
इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी की टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 163 रन ही बना सकी। उसके लिये कप्तान स्मृति मंधाना ने 35 रन, आल राउंडर हीथर नाइट ने 34 रन और एलिस पैरी ने 31 रन का योगदान दिया. मेगान शट 30 रन बनाकर नाबाद रहीं. (भाषा के साथ इनपुट)
--- ये भी पढ़ें ---
* BAN vs ENG ODI: शाकिब अल हसन का विश्व क्रिकेट में ऐतिहासिक कमाल, ऐसा रिकॉर्ड बनाकर वनडे में रच दिया इतिहास
* MI vs RCB: ऋचा घोष को अंपायर ने दिया नॉटआउट तो हरमनप्रीत ने लिया रिव्यू, DRS पर मचा बवाल
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi