12 साल बाद टेस्ट टीम में उनादकट की वापसी, इरफान और सूर्यकुमार यादव की खुशी का ठिकाना न रहा, ऐसे किया रिएक्ट

Jaydev unadkat: बायें हाथ के अनुभवी तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट को चोटिल मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की जगह बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
जयदेव उनादकट की टेस्ट टीम में वापसी

Jaydev unadkat: बायें हाथ के अनुभवी तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट को चोटिल मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की जगह बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है. उनादकट ने हाल में सौराष्ट्र को विजय हजारे ट्रॉफी दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। वह अभी राजकोट में है और वीजा संबंधित औपचारिकताओं के पूरा होने का इंतजार कर रहे हैं. इसके बाद वह चट्टोग्राम में टीम से जुड़ जाएंगे. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के सूत्रों ने पीटीआई से इसकी पुष्टि की. शमी हाथ में चोट के कारण श्रृंखला से बाहर हो गए थे.

उनादकट के टेस्ट टीम में वापसी होने पर सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) और इरफान पठान काफी खुश हैं. सूर्या ने ट्वीट कर अपनी खुशी जाहिर की है. सूर्यकुमार यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'इस अद्भुत खबर से नींद खुली, जयदेव, आपके लिए बहुत हूं खुश भाई.'

Advertisement
Advertisement

वहीं, इरफान पठान (Irfan Pathan) ने भी ट्वीट कर इस खबर पर रिएक्ट किया है. इरफान ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'धैर्य और दृढ़ता की कहानी, जयदेव उनादकट,  शाबाश दोस्त. राष्ट्रीय टीम में वापसी पर बधाई.' 

Advertisement
Advertisement


21 साल के उनादकट ने अपना एकमात्र टेस्ट मैच 2010 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में खेला था. इसके बाद उन्होंने भारत की तरफ से सात वनडे मैच और 10 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले. सौराष्ट्र के कप्तान उनादकट ने विजय हजारे ट्रॉफी में सर्वाधिक विकेट लिए थे. उन्होंने 10 मैचों में 19 विकेट हासिल किए थे. उनादकट ने अभी तक 96 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 353 विकेट लिए हैं.

भारतीय टीम अभी चोटिल खिलाड़ियों की समस्या से जूझ रही है. शमी के अलावा कप्तान रोहित शर्मा तथा तेज गेंदबाज कुलदीप सेन और दीपक चाहर भी चोटिल होने के कारण वनडे सीरीज से बाहर हो गए थे. (भाषा के इनपुट के साथ)

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports Hindi

Featured Video Of The Day
Breaking News: Ram Mandir को Bomb से उड़ाने की धमकी, सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई | Ayodhya
Topics mentioned in this article