जय शाह बन सकते हैं ICC के नए चेयरमैन, ये 4 भारतीय दिग्गज पहले भी रह चुके हैं आईसीसी अध्यक्ष

ICC Chairman Election, NDTV के सूत्रों के अनुसार जय शाह आईसीसी के नए अध्यक्ष (New chairman of ICC) बन सकते हैं. बता दें कि महज 35 साल की उम्र में शाह आईसीसी के अब तक के सबसे युवा चेयरमैन होंगे

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
ICC Chairman Jay Shah

Jay Shah : आईसीसी (ICC)  के मौजूदा चेयरमैन ग्रेग बार्कले ने 30 नवंबर को अपना कार्यकाल समाप्त होने के बाद तीसरे कार्यकाल की दौड़ से खुद को अलग कर लिया जिससे BCCI के सचिव जय शाह के भविष्य को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं. NDTV के सूत्रों के अनुसार जय शाह आईसीसी के नए अध्यक्ष (New chairman of ICC) बन सकते हैं. बता दें कि महज 35 साल की उम्र में शाह आईसीसी के अब तक के सबसे युवा चेयरमैन होंगे और इस तरह वो जगमोहन डालमिया, शरद पवार, एन. श्रीनिवासन और शशांक मनोहर जैसे भारतीयों की सूची में शामिल हो जाएंगे, जिन्होंने पहले आईसीसी का नेतृत्व किया था. 

जगमोहन डालमिया (Jagmohan Dalmiya)

जगमोहन डालमिया साल 1997 से साल 2000 के बीच बीसीसीआई के अध्य़क्ष रहे थे. डालमिया ने 1997 में आईसीसी अध्यक्ष का पद संभाला था. आईसीसी अध्यक्ष के रूप में अपने कार्यकाल के बाद, डालमिया 2001 में पहली बार बीसीसीआई के अध्यक्ष चुने गए थे. बता दें कि डालमिया एक ऐसे शख्स रहे हैं जिन्होंने अपना कार्यकाल के दौरान बीसीसीआई को दुनिया का सबसे अमीर बोर्ड बनाने में अहम भूमिका निभाई थी. 

शरद पवार (Sharad Pawar)

भारतीय राजनेता शरद पवार भी आईसीसी के अध्यक्ष पद पर कायम रहे हैं. शरद पवार साल 2010 से 2012 तक आईसीसी के अध्यक्ष पद पर रहे थे. शरद पवार आईसीसी अध्यक्ष पद पर रहने वाले भारत के दूसरे शख्स थे. बता दें कि साल 2005 से 2008 तक शरद पवार बीसीसीआई के अध्यक्ष भी रहे थे. 

Advertisement

एन श्रीनिवासन (N Srinivasan)

उद्योगपति एन श्रीनिवासन जो सीएसके के सहमलिक हैं, वो भी आईसीसी के अध्यक्ष पद पर रहे हैं. एन श्रीनिवासन ने 2014 से 2015 तक आईसीसी चेयरमैन की भूमिका निभाई थी. श्रीनिवासन आईसीसी अध्यक्ष पद के अलावा बीसीसीआई के अध्यक्ष भी रहे थे. एन श्रीनिवासन  एक पॉवरपुल शख्सियत  रहे हैं. श्रीनिवासन ने ही धोनी को आईपीएल टीम सीएसके में शामिल किया था. 

Advertisement

शशांक मनोहर (Shashank Manohar)

एन श्रीनिवासन के बाद शशांक मनोहर भी आईसीसी के अध्यक्ष पद पर काबिज रहे थे. शशांक साल 2015 से लेकर 2020 तक आईसीसी के अध्यक्ष  रहे थे. शशांक मनोहर के बाद अब जय शाह भारत की ओर से आईसीसी में अध्यक्ष पंद पर अपना कार्यकाल शुरू कर सकते हैं. जय शाह आईसीसी अध्यक्ष पंद को संभालने वाले सबसे युवा भारतीय होंगे. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi NCR में Heavy Rainfall से कई जगह गिरे पेड़, जलभराव और तबाही, देखिए Weather से जुड़े 5 Updates