- युवा ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी और तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह इंग्लैंड दौरे के बाकी टेस्ट मैचों से चोट के कारण बाहर हो गए हैं
- जसप्रीत बुमराह को अब चौथे टेस्ट में टीम की तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई करनी होगी क्योंकि अन्य गेंदबाज उपलब्ध नहीं हैं
- बुमराह इंग्लैंड में सबसे अधिक टेस्ट विकेट लेने वाले एशियाई गेंदबाज बनने के करीब हैं, उनके पास ये बड़ा रिकॉर्ड बनाने का मौका है.
Jasprit Bumrah: भारतीय टीम को इंग्लैंड दौरे पर दोहरी चोट की मार झेलनी पड़ी है. युवा ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी घुटने की चोट के चलते सीरीज़ के बाकी मैचों से बाहर हो गए हैं, जबकि तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह भी आगामी मैनचेस्टर टेस्ट में नहीं खेल सकेंगे. 22 वर्षीय रेड्डी को ट्रेनिंग के दौरान घुटने के लिगामेंट में चोट आई है. उन्होंने अब तक दौरे के तीन में से दो टेस्ट मैच खेले थे, लेकिन अब वह भारत लौटेंगे. बीसीसीआई ने इस बारे में आधिकारिक तौर पर चोट का विस्तृत ब्योरा नहीं दिया है. वहीं, अर्शदीप सिंह को नेट्स में अभ्यास के दौरान बाएं हाथ के अंगूठे में चोट लगी है, जिससे उनका टेस्ट डेब्यू फिर से टल गया है. उनकी जगह दाएं हाथ के तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज को टीम में शामिल किया गया है.
इन दोनों खिलाड़ियों की गैरहाज़िरी ने जसप्रीत बुमराह की भूमिका को और भी अहम बना दिया है. बुमराह को सीरीज़ के इस चरण में विश्राम दिया गया था, लेकिन अब टीम को उनकी ज़रूरत है, और वह चौथे टेस्ट में भारत के गेंदबाज़ी आक्रमण की अगुवाई कर सकते हैं.
इतिहास रचने के करीब जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah Will Break Wasim Akram Record)
बुमराह के पास इस मैच में दो बड़े रिकॉर्ड अपने नाम करने का सुनहरा मौका है. यदि वह मैनचेस्टर टेस्ट में खेलते हैं और 5 विकेट चटका लेते हैं, तो वह इंग्लैंड की धरती पर सबसे ज़्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले एशियाई गेंदबाज़ बन जाएंगे. फिलहाल इस सूची में पाकिस्तान के वसीम अकरम 53 विकेटों के साथ शीर्ष पर हैं, जबकि बुमराह 11 टेस्ट में 49 विकेट ले चुके हैं.
खिलाड़ी मैच विकेट
वसीम अकरम 14 53
इशांत शर्मा 15 51
जसप्रीत बुमराह 11 49
मोहम्मद आमिर 12 49
मुथैया मुरलीधरन 6 48
इतना ही नहीं, बुमराह के पास SENA देशों (द. अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया) में सबसे ज़्यादा बार 5 विकेट लेने वाले एशियाई गेंदबाज़ बनने का भी मौका है. अभी तक वह और अकरम दोनों 11-11 बार ये कारनामा कर चुके हैं. अगर बुमराह एक और बार पांच विकेट लेते हैं, तो वह इस सूची में सबसे आगे निकल जाएंगे.
खिलाड़ी 5 विकेट हॉल टेस्ट मैच
जसप्रीत बुमराह 11 33
वसीम अकरम 11 32
मुथैया मुरलीधरन 10 23
चौथे टेस्ट में मैदान पर उतरेंगे बुमराह?
इस सीरीज़ में बुमराह अब तक भारत के सबसे सफल गेंदबाज़ रहे हैं. उन्होंने लीड्स और लॉर्ड्स टेस्ट में पांच-पांच विकेट लेकर इंग्लैंड की बल्लेबाज़ी को खूब परेशान किया है. वर्तमान हालात को देखते हुए ऐसा माना जा रहा है कि उन्हें आराम से बुलाया जा सकता है, क्योंकि टीम को तेज़ गेंदबाज़ी विभाग में उनकी सख्त जरूरत है.
चोटिल खिलाड़ियों की अनुपस्थिति और सीरीज़ में बराबरी के मौके को देखते हुए बुमराह के मैनचेस्टर टेस्ट में खेलने की संभावना काफी प्रबल है. उनके प्रदर्शन पर भारत की उम्मीदें टिकी होंगी, और साथ ही रिकॉर्ड बुक में नाम दर्ज कराने का मौका भी उनके सामने होगा.