- जसप्रीत बुमराह ने 46 टेस्ट मैचों की 88 पारियों में 19.60 की औसत से 210 विकेट हासिल किए हैं, जो शोएब अख्तर से बेहतर प्रदर्शन है.
- शोएब अख्तर ने 46 टेस्ट मैचों की 82 पारियों में 25.7 की औसत से 178 विकेट लिए थे, जबकि बुमराह ने अधिक विकेट लिए हैं.
- बुमराह ने 46 टेस्ट मैचों के बाद 14 बार फाइव विकेट हॉल हासिल किया है, जबकि शोएब अख्तर ने 12 बार ऐसा प्रदर्शन किया था.
Jasprit Bumrah vs Shoaib Akhtar: भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इन दिनों 'दिन दूनी और रात चौगुनी' की गति से आगे बढ़ रहे हैं. यही वजह है कि उनके बेहतरीन खेल को देखते हुए लोग अक्सर उनकी तुलना क्रिकेट के महान दिग्गजों से करते रहते हैं. दुनिया में ऐसे कई महान गेंदबाज आए हैं. जिन्होंने अपने बेहतरीन खेल से हर किसी को प्रभावित किया है. इन्हीं दिग्गजों में एक बड़ा नाम पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व महान तेज गेंदबाज शोएब अख्तर का भी है. उनकी तेज तर्रार गेंदबाजी के सामने बड़े से बड़े बल्लेबाज नतमस्तक हो जाते थे. हालांकि, चोटिल होने की वजह से उनका टेस्ट करियर ज्यादा लंबा नहीं चल पाया. मगर उन्होंने जितने मुकाबलों में हिस्सा लिया. वह सभी मैच यादगार रहे.
49 वर्षीय पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज ने कुल 46 टेस्ट मुकाबलों में हिस्सा लिया था. वहीं बुमराह देश के लिए 47 टेस्ट मैचों में शिरकत कर चुके हैं. क्रिकेट प्रेमियों का हमेशा से एक सवाल रहा है कि शोएब अख्तर और जसप्रीत बुमराह में कौन सा गेंदबाज रेड बॉल क्रिकेट में अव्वल रहा है. अगर आपका भी वही सवाल है तो उसका जवाब हम लेकर आए हैं, जो कुछ इस प्रकार है-
- शोएब अख्तर ने 46 टेस्ट मुकाबलों के बाद 82 पारियों में 25.7 की औसत से 178 विकेट चटकाए थे, जबकि बुमराह को 46 टेस्ट की 88 पारियों के बाद 19.60 के औसत से 210 सफलता प्राप्त हुई थी.
- शोएब अख्तर ने अपने 46 टेस्ट मुकाबलों के बाद 12 बार फाइव विकेट हॉल हासिल किया था, जबकि बुमराह ने अपने 46 टेस्ट के बाद 14 बार फाइव विकेट हॉल प्राप्त किया था.
- 46 टेस्ट मुकाबलों के बाद शोएब अख्तर की एक पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 11 रन खर्च कर छह विकेट था, जबकि 46वें टेस्ट मुकाबले के बाद बुमराह की एक पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 27 रन खर्च कर छह विकेट थी.
- शोएब अख्तर ने अपने 46वें टेस्ट मैच तक कुल 237 ओवर्स मेडन डाले थे, जबकि बुमराह ने अपने 46वें टेस्ट मुकाबले तक 88 पारियों में 353 ओवर मेडन डाले थे.
- शोएब अख्तर का 46वें टेस्ट मुकाबले तक 3.37 की इकोनमी रेट थी, जबकि बुमराह ने अपने 46वें टेस्ट मुकाबले तक 2.77 की इकोनमी रेट से गेंदबाजी की थी.