These Players Ruled Out Of Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का 2025 का आगाज 19 फरवरी से होगा और फाइनल 9 मार्च को खेले जाएगा. इस बार चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन पाकिस्तान और दुबई में होगा. उससे पहले कई दिग्गज इस बड़े टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं जिसके कारण फैन्स के बीच निराशा का माहौल है. आठ टीमों के इस आयोजन की शुरुआत से पहले, दुनिया भर के कई टॉप खिलाड़ियों की चोटिल होने से टूर्नामेंट की चमक थोड़ी फीकी पड़ गई है. आठ साल बाद वापसी कर रहे इस टूर्नामेंट से पहले ही आधा दर्जन से ज़्यादा खिलाड़ी बाहर हो चुके हैं, जिससे यकीनन फैन्स को झटका लगा है. ऐसे में जानते हैं 9 ऐसे दिग्गज खिलाड़ियों के बारे में जो चैंपियंस ट्रॉफी से हो गए हैं बाहर. (BIG PLAYERS MISS CHAMPIONS TROPHY 2025)
जसप्रीत बुमराह (भारत): भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह कमर में चोट के कारण चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हो गए. बीसीसीआई ने मंगलवार रात को इस बात की पुष्टि की. बुमराह ने भारत के लिए आखिरी बार 50 ओवर का मैच वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में खेला था. बुमराह की जगह टीम में हर्षित राणा को जगह दी है.
मिचेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया) : स्टार ऑस्ट्रेलियाई बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क भी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से अपना नाम वापस ले लिया है. क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू के अनुसार, स्टार्क के नाम वापस लेने का कारण अभी तक निजी नहीं है, लेकिन बताया गया है कि पिछले सप्ताह श्रीलंका के खिलाफ खेले गए दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी के दौरान बाएं टखने में चोट के कारण वह असहज महसूस कर रहे थे.
Photo Credit: England Cricket X
जैकब बेथेल (इंग्लैंड): इंग्लैंड के 21 साल के बल्लेबाजी ऑलराउंडर जैकब बेथेल हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हो गए हैं. यह चोट उन्हें 6 फरवरी को नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में भारत के खिलाफ चल रही तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले वनडे के दौरान लगी थी.
एनरिक नॉर्खिया (साउथ अफ्रीका): साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्खिया, जिन्होंने आखिरी बार 9 सितंबर, 2023 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्लोमफोंटेन में प्रोटियाज के लिए 50 ओवर का मैच खेला था, उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की टीम में चुना गया था, लेकिन 15 जनवरी को पीठ की चोट के कारण वह टूर्नामेंट से बाहर हो गए. 9 फरवरी को उनकी जगह एमआई केपटाउन के ऑलराउंडर कॉर्बिन बॉश को रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया गया है.
मिचेल मार्श (ऑस्ट्रेलिया): ऑस्ट्रेलिया के टी20 कप्तान और स्टार ऑलराउंडर मिचेल 31 जनवरी को पीठ की चोट के कारण चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हो गए और इस सीजन में उनके फिर से खेलने की संभावना नहीं है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बयान में कहा, "मिचेल मार्श को पीठ के निचले हिस्से में दर्द जिसके कारण आगामी आईसीसी पुरुष चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं खेल पाएंगे.
Photo Credit: AFP
जोश हेजलवुड (ऑस्ट्रेलिया): स्टार ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड भी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हो गए हैं . 34 साल के तेज गेंदबाज, जिन्होंने अब तक 91 वनडे मैचों में कुल 138 विकेट अपने नाम किए हैं, पिछले साल ब्रिस्बेन में तीसरे भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच के दौरान लगी कूल्हे की चोट के कारण इस बार का चैंपियंस ट्रॉफी नहीं खेल पाएंगे.
पैट कमिंस (ऑस्ट्रेलिया): ऑस्ट्रेलिया के वनडे और टेस्ट कप्तान पैट कमिंस भी चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा नहीं होंगे. 2023 वनडे विश्व कप विजेता टीम के कप्तान को 12 जनवरी को आईसीसी इवेंट के लिए ऑस्ट्रेलिया का कप्तान घोषित किया गया था, लेकिन 6 फरवरी को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने पुष्टि की कि कमिंस भारत के खिलाफ पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद लगी चोट के कारण चैंपियंस ट्रॉपी से बाहर हो गए हैं. .
अल्लाह ग़ज़नफ़र (अफ़गानिस्तान): अफ़गानिस्तान के युवा स्पिन गेंदबाज़ एएम ग़ज़नफ़र को L4 वर्टिब्रा में फ्रैक्चर के कारण ICC चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होना पड़ा है. हाल ही में आयोजित ज़िम्बाब्वे दौरे के दौरान उन्हें चोट लगी थी, और वे कम से कम चार महीने तक मैदान से बाहर रहेंगे और इस दौरान उनका इलाज जारी रहेगा.
मार्कस स्टोइनिस (ऑस्ट्रेलिया): ऑस्ट्रेलिया के लिए एक और बड़ा झटका मार्कस स्टोइनिस के तौर पर लगा है. ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस ने वनडे क्रिकेट से तत्काल संन्यास की घोषणा कर दी थी, जिससे वो चैंपियंस ट्रॉफी से भी बाहर हो गए हैं.
यशस्वी जायसवाल (भारत): यशस्वी जायसवाल को भी चैंपियंस ट्रॉफी की टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. पहले जब टीम का ऐलान हुआ था तो जायसवाल भारतीय टीम का हिस्सा थे लेकिन अब लेटेस्ट टीम में जायसवाल का नाम नहीं है.
सैम अयूब (पाकिस्तान): पाकिस्तान के सैम अयूब भी चोटिल होने के कारण चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए है. सैम अयूब के न खेलने से पाकिस्तान को झटका लगा है.
चोट के कारण चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने वाले इन खिलाड़ियों पर संदेह
लॉकी फर्ग्यूसन (न्यूजीलैंड) - हैमस्ट्रिंग की समस्या
रचिन रविंद्र (न्यूजीलैंड) - माथे में चोट
हारिस राउफ (पाकिस्तान) - छाती में मांसपेशियों में मोच
जेमी स्मिथ (इंग्लैंड) - पिंडली में तकलीफ