Jasprit Bumrah: रोहित शर्मा क्यों हुए सिडनी टेस्ट से बाहर?, जसप्रीत बुमराह के बयान से मची खलबली

IND vs AUS 5th Test Match: रोहित को पांचवे टेस्ट में आराम दिया गया और पर्थ में कप्तानी करने वाले जसप्रीत बुमराह वापस इस किरदार में लौटे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Jasprit Bumrah on Rohit Sharma Drop from Sydney Test IND vs AUS

IND vs AUS 5th Test Match: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज के आखिरी मुकाबले के लिए  टीम इंडिया की प्लेइंग 11 क्या होगी इसको लेकर लगातार घमासान मचा हुआ था इस बीच मैच से ठीक एक दिन पहले शाम को ये खबर आई की रोहित शर्मा सिडनी टेस्ट का हिस्सा नहीं होंगे. इस फैसले के पीछे की पूरी कहानी कुछ साफ नहीं थी की आखिर रोहित शर्मा (Rohit Sharma Ruled Out From Sydney Test) ने खुद टीम हित में ये फैसला लिया या वाकई में कोच गंभीर (Gautam Gambhir) और कप्तान के बीच सब कुछ ठीक नहीं है. इससे पहले कोच गंभीर ने प्रेस कांफ्रेंस में बयान दिया था की टीम में सब अच्छा चल रहा है. 

रोहित शर्मा के सिडनी टेस्ट से बाहर होने पर बुमराह ने कहा 

भारत के कार्यवाहक कप्तान जसप्रीत बुमराह ने कहा कि "रोहित शर्मा ने सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पांचवें और अंतिम मैच में आराम करने का विकल्प चुनकर नेतृत्व क्षमता दिखाई है." टॉस के समय, भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह जब ब्लेज़र पहनकर आए और पुष्टि की कि रोहित शर्मा ने सिडनी में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के अंतिम मैच के लिए आराम करने का विकल्प चुना है. टॉस के समय बोलते हुए, बुमराह ने कहा "रोहित द्वारा आराम करने का विकल्प चुनना दिखाता है कि भारतीय टीम में बहुत एकजुटता है. उन्होंने कहा कि उनमें "कोई स्वार्थ नहीं" था." बुमराह ने आगे कहा कि जो कुछ भी होता है, वह टीम के हित में होता है. "हमने इस सीरीज में वाकई बहुत अच्छी क्रिकेट खेली है. पिछला मैच काफी रोमांचक था. उम्मीद है कि हम अच्छा खेलेंगे.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ BGT सीरीज में रोहित का ऐसा रहा है प्रदर्शन 

रोहित की मौजूदा BGT में सिडनी टेस्ट से बाहर होना उनके खराब फॉर्म और रन बनाने के संघर्ष के कारण हुई है. अनुभवी सलामी बल्लेबाज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही सीरीज में पांच पारियों में 6.20 की औसत से सिर्फ 31 रन बनाए हैं. रोहित को बांग्लादेश सीरीज के बाद से अपनी टेस्ट बल्लेबाजी के लिए आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. दोनों टीमों की ओर से शानदार प्रदर्शन के बावजूद भारत की बल्लेबाजी अंतिम मुकाबले में भी चिंता का विषय बनी हुई है. सीनियर खिलाड़ियों के आउट ऑफ़ फॉर्म होने के कारण टीम को पूरी सीरीज़ में सम्मानजनक स्कोर तक पहुँचाने की ज़िम्मेदारी युवा खिलाड़ियों पर आ गई है.

Advertisement

भारत के लिए 24 टेस्ट मुकाबलों में रोहित ने की है कप्तानी 

रोहित शर्मा ने अब तक भारत के लिए 24 टेस्ट मुकाबले में कप्तानी की है जिसमे टीम इंडिया ने 12 मुकाबलों में जीत, 9 में हार और 3 मुकाबले ड्रा खेले हैं, इस हिसाब से भारत का जीत प्रतिशत 50% है, रोहित की कप्तानी इन आकड़ो के लिहाज से देखें तो टेस्ट क्रिकेट में 10 या उससे ज्यादा मुकाबले में कप्तानी करने वाले दूसरे भारतीय कप्तानों से बेहतर है 

Advertisement

विदेशों में रोहित की कप्तानी का नहीं बजा है डंका

टेस्ट कप्तान के रूप में रोहित शर्मा के रिकॉर्ड की बात करें तो ये आकड़े निराशाजनक है, उनकी कप्तानी में भारत ने 8 मुकाबले खेले हैं जिसमे 2 जीत, 2 ड्रा और 4 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है.

Advertisement

पिच को लेकर बुमराह ने कहा

ऐसा लगता है कि थोड़ी घास है. जाहिर है कि नई गेंद के साथ चुनौती होगी, लेकिन अगर आप आगे बढ़ते हैं तो यह हमेशा एक अच्छी बल्लेबाजी पिच होती है. हमारे कप्तान ने इस खेल में आराम करने का विकल्प चुनकर नेतृत्व दिखाया है. इससे पता चलता है कि इस टीम में बहुत एकता है. कोई स्वार्थ नहीं है. जो भी टीम के हित में है, हम वही करने की कोशिश कर रहे हैं. दो बदलाव, रोहित ने आराम करने का विकल्प चुना है और आकाश दीप चोटिल हैं, इसलिए प्रसिद्ध को शामिल किया गया है," बुमराह ने ESPNcricinfo को बताया.

Advertisement

इससे पहले जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया.

ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग इलेवन: सैम कोंस्टास, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, ब्यू वेबस्टर, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड.

भारत प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), रवींद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज.

Featured Video Of The Day
ISRO को मिली बड़ी सफलता, अंतरिक्ष में लोबिया के बीजों को करवाया अंकुरित | Farming in Space