Jasprit Bumrah: मुंबई इंडियंस को बड़ा झटका, इस वजह से जसप्रीत बुमराह आईपीएल के शुरुआती मैचों से हुए बाहर

IPL 2025, Jasprit Bumrah: आईपीएल 2025 की शुरुआत से पहले मुंबई इंडियंस को बड़ा झटका लगता हुआ दिख रहा है. रिपोर्ट्स की मानें तो तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आईपीएल के शुरुआती मैचों से बाहर रहेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Jasprit Bumrah: जसप्रीत बुमराह आईपीएल के शुरुआती मैचों से बाहर रहेंगे

Jasprit Bumrah set to miss IPL 2025 initial matches: आईपीएल 2025 की शुरुआत से पहले मुंबई इंडियंस को बड़ा झटका लगता हुआ दिख रहा है. रिपोर्ट्स की मानें तो तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आईपीएल के शुरुआती मैचों से बाहर रहेंगे. बता दें, बुमराह  जनवरी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में हुए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज के पांचवें मुकाबले के बाद से ही एक्शन से दूर हैं. बुमराह अपनी पीठ के निचले हिस्से में तनाव से संबंधित चोट से उबर रहे हैं.

ईएसपीएन क्रिकइन्फो की रिपोर्ट के अनुसार, 2023 में पीठ की सर्जरी कराने वाले बुमराह बेंगलुरु में बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (सीओई) में अपनी रिहैब  प्रक्रिया से गुजर रहे हैं. रिपोर्ट के अनुसार, अप्रैल की शुरुआत में बुमराह के टीम में शामिल होने की उम्मीद है. मुंबई इससे पहले मार्च में तीन मुकाबले खेलेगी. ऐसे में बुमराह इन मैचों से बाहर रह सकते हैं. अप्रैल में बुमराह कब टीम के साथ जुड़ेंगे यह बेंगलुरु में बीसीसीआई के उत्कृष्टता केंद्र में मेडिकल टीम से मंजूरी पर निर्भर करता है.

बुमराह को सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन चोट लगी थी. इसके बाद बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर कर दिया गया. जनवरी में चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम का ऐलान करते समय भारत के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने कहा था कि बुमराह को बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने कम से कम पांच सप्ताह (एससीजी टेस्ट से) के लिए ऑफलोड करने के लिए कहा था.

Advertisement

चूंकि चैंपियंस ट्रॉफी 19 फरवरी को ही शुरू हुई थी, इसलिए बुमराह को भारत की अस्थायी टीम में शामिल किया गया था. उन्होंने फरवरी की शुरुआत में नए स्कैन के लिए बेंगलुरु की यात्रा की, लेकिन लगातार असुविधा महसूस करते रहे और उन्हें अंतिम टीम में शामिल नहीं किया गया.

Advertisement

यह अभी तक कंफर्म नहीं हो पाया है कि बुमराह कितने मैच मिस करेंगे और वापसी की कोई निश्चित तारीख होगी या नहीं. मुंबई के पहले दो आईपीएल 2025 मैच अवे (घर के बाहर) हैं. मुंबई 23 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ चेन्नई में अपना अभियान शुरू करेगी, इसके बाद फ्रेंचाइजी 29 मार्च को अहमदाबाद में गुजरात टाइटंस (जीटी) से भिड़ेगी.

Advertisement

मुंबई इंडियंस का पहला घरेलू मैच 31 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ होगा. इसके बाद वे अप्रैल के पहले सप्ताह में दो मैच खेलेंगे: 4 अप्रैल को लखनऊ में लखनऊ सुपर जाइंट्स और उसके बाद 7 अप्रैल को घरेलू मैदान पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ.

Advertisement

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर या विराट कोहली? दिनेश कार्तिक ने भारत के 'ग्रैटस्ट क्रिकेटर' डिबेट पर दिया ये जवाब

यह भी पढ़ें: IPL 2025: "उनके द्वारा की गई अच्छी चीजों..." गंभीर की रणनीति पर चलती रहेगी KKR, ड्वेन ब्रावो ने कही बड़ी बात

Featured Video Of The Day
Rajasthan में दिखा Ceasefire का असर, Jaisalmer में हालात सामान्य, क्या बोली जमता ? Ind Pak Teansion
Topics mentioned in this article