Champions Trophy 2025: बुमराह की वापसी तय, सैमसन होंगे बाहर, करुण नायर पर आया बड़ा फैसला- रिपोर्ट

India Champions Trophy 2025 Squad: एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए जसप्रीत बुमराह की टीम में वापसी तय है, जबकि घरेलू क्रिकेट से गायब रहने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को निराशा हाथ लग सकती है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Jasprit Bumrah

India Champions Trophy 2025 Squad: इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम में चुना जाना लगभग तय है. सिडनी टेस्ट में 31 वर्षीय तेज गेंदबाज के चोटिल हो जाने के बाद हाल के दिनों में उनकी उपलब्धता पर काफी चर्चा हुई है.  मगर अब जो रिपोर्ट आ रही है, वह काफी सुकूनदायक है. 

हालांकि, टीम में उनका चयन उनके फिटनेस के आधार पर किया जाएगा. चयनकर्ता चाहते हैं कि बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी से पहले कम से कम एक प्रतिस्पर्धी मुकाबला खेलें. जिससे उनकी फिटनेस का आकलन किया जा सके और उनके नाम पर अंतिम फैसला लिया सके. यही नहीं रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि संजू सैमसन और इनफॉर्म बल्लेबाज करुण नायर के लिए टीम में जगह बना पाना काफी मुश्किल है. 

मौजूदा समय में करुण नायर का बल्ला विजय हजारे ट्रॉफी में आग उगल रहा है. उनकी उम्दा बल्लेबाजी का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि उन्होंने आठ मैचों में 752 रन बनाए हैं. जिसके बाद उनके नाम पर चर्चा काफी जोरों से चल रही है. 

हालांकि, इसके बावजूद चयनकर्ताओं का उनके नाम पर कुछ अलग ही विचार है. रिपोर्ट में दावा किया गया है, 'चयनकर्ताओं को लगता है कि नायर को किसी बड़े टूर्नामेंट से पहले वापस बुलाना समझदारी भरा फैसला नहीं है. उन्होंने आखिरी बार 2017 में भारतीय टीम में शिरकत की थी.'

वहीं सैमसन के बारे में ऐसी खबरें आ रही हैं कि उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ जरुर टी20 मुकाबलों के लिए टीम में शामिल किया गया है. मगर चैंपियंस ट्रॉफी और इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए उन्हें मौका नहीं मिल सकता है.

रिपोर्ट के अनुसार, उन्हें दो सीरीज के लिए टीम में नहीं चुना जाएगा. चयनकर्ताओं के इस फैसले के पीछे एक बड़ा कारण यह भी है कि उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में हिस्सा नहीं लिया था.

Advertisement

रिपोर्ट में बताया गया है बीसीसीआई की तरफ से राष्ट्रीय टीम के खिलाड़ियों को घरेलू प्रतियोगिताओं में खेलने के लिए प्रेरित करने के बावजूद वह घरेलू क्रिकेट से गायब रहे. जिससे चयनकर्ता उनसे कुछ खास खुश नहीं हैं. 

यह भी पढ़ें- 'धोनी के समान...', पंत को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में नहीं मिलेगी जगह, मोहम्मद कैफ ने कर दी भविष्यवाणी

Advertisement
Featured Video Of The Day
जानिए साल का पहला सूर्य ग्रहण India में दिखेगा या नहीं?
Topics mentioned in this article