IND vs AUS: जसप्रीत बुमराह ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले भारत के पहले खिलाड़ी बने, विश्व क्रिकेट भी हैरत में

Jasprit Bumrah record in Test: बुमराह एक और जहां बॉर्डर-गावस्कर इतिहास के एक सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने और हरभजन सिंह की बराबरी की तो वहीं दूसरी ओर बुमराह ऑस्ट्रेलिया में एक सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने का का रिकॉर्ड बनाकर दुनिया को चौंकाया

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Jasprit Bumrah Won Player of the Series in Border Gavaskar Trophy

Jasprit Bumrah record in Test: बॉर्डर-गावस्कर सीरीज (IND vs AUS, 5th Test) में भले ही भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा लेकिन भारत के गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah record in Test) ने इतिहास रच दिया. बुमराह ने 32 विकेट लेकर विश्व क्रिकेट में खलबली मचा दी. बुमराह को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. बुमराह एक और जहां बॉर्डर-गावस्कर इतिहास के एक सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने और हरभजन सिंह की बराबरी की तो वहीं दूसरी ओर बुमराह ऑस्ट्रेलिया में एक सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने का का रिकॉर्ड बनाकर दुनिया को चौंकाया तो वहीं इसके अलावा भारतीय गेंदबाज ने प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब जीतकर एक बड़ा कारनामा करने में सफलता हासिल कर ली है. 

दरअसल, जसप्रीत बुमराह अब एकमात्र भारतीय गेंदबाज हैं जिन्होंने इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टेस्ट सीरीज में 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' का खिताब जीतने में सफलता हासिल की है. बुमराह से पहले किसी भारतीय गेंदबाज ने  और न ही किसी भारतीय बल्लेबाज ने तीनों जगह खेले गए टेस्ट सीरीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब जीता था. बुमराह के लिए यह एक ऐतिहासिक उपलब्धि है. 

इसके साथ-साथ जसप्रीत बुमराह टेस्ट मैचों में SENA देशों में संयुक्त रूप से सबसे ज़्यादा प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़ अवार्ड जीतने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं, उन्होंने इस BGT में अपना तीसरा प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़ का खिताब जीता है. राहुल द्रविड़ ने भी तीन बार प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़ अवार्ड जीते हैं - दो इंग्लैंड में और एक ऑस्ट्रेलिया में.

बता दें कि यह पहली बार हुआ कि सिडनी में ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच टेस्ट मैचों में चौथी पारी में लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम ने जीत हासिल की है. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 162 रनों का टारगेट दिया था. ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. 

Featured Video Of The Day
Avneet Kaur Interview: 10000 स्क्रीन्स पर रिलीज होगी Love in Vietnam, Aamir-Salman से निकले आगे!