- चौथे टेस्ट के तीसरे दिन अपनी पहली पारी में 7 विकेट पर 544 रन बनाकर भारत पर 186 रन की बढ़त बना ली थी.
- जो रूट ने 150 रन की पारी खेलकर टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने
- जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड में 39 पारियों में 82 विकेट लेकर वसीम अकरम का रिकॉर्ड तोड़कर रचा इतिहास
Jasprit Bumrah record: चौथे टेस्ट के तीसरे दिन की समाप्ति पर इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 7 विकेट पर 544 रन बनाकर भारत पर अपनी बढ़त 186 रन की कर ली थी. खेल समाप्ति के समय बेन स्टोक्स 77 और लियाम डॉसन 21 रन बनाकर खेल रहे थे. इंग्लैंड की ओर से जो रूट ने 150 रन की पारी खेलकर इतिहास रच दिया. एक ओर जहां रूट अब टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं तो वहीं, दूसरी ओर भारत के जसप्रीत बुमराह ने इंटरनेशनल क्रिकेट में एक गजब का कारनामा कर दिखाया है.
जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड में इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते हुए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे एशियन गेंदबाज बन गए हैं. ऐसा कर बुमराह ने वसीम अकरम का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. वसीम अकरम ने 46 पारियों में इंग्लैंड में गेंदबाजी की थी और कुल 81 विकेट लिए थे. वहीं, अबतक बुमराह ने इंटरनेशनल क्रिकेट में इंग्लैंड में अबतक कुल 39 पारियों में गेंदबाजी कपेत हुए 82 विकेट लेने में सफलता हासिल कर ली है. वैसे, इंग्लैंड की धरती पर सबसे ज्यादा इंटरनेशनल विकेट लेने का कमाल मोहम्मद आमिर के नाम है. आमिर ने 52 पारियों में कुल 87 इंटरनेशनल विकेट लिए हैं.
इंग्लैंड में एशियाई गेंदबाजों की ओर से सर्वाधिक इंटरनेशनल विकेट (Most International wickets by Asian in England)
87 - मोहम्मद आमिर (52 पारी)
82* - जसप्रीत बुमराह (39 पारी)
81 - वसीम अकरम (46 पारी)
77 - वकार यूनिस (29 पारी)
71 - एम मुरलीधरन (27 पारी)
71 - मोहम्मद शमी (37 पारी)
ऐसा करने वाले भारत के इकलौते गेंदबाज (Jasprit Bumrah Creates HISTORY)
जसप्रीत बुमराह ने चौथे टेस्ट में सिर्फ़ एक विकेट लिया है. इस एक विकेट के साथ ही बुमराह ने इंग्लैंड में 50 विकेट लेकर इतिहास रच दिया है. ऑस्ट्रेलिया में उनके नाम टेस्ट मैचों में 64 विकेट भी दर्ज हैं. अब वह दो अलग-अलग देशों में 50 टेस्ट विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. इसके अलावा बुमराह दो विदेशी देशों में 50 या उससे ज़्यादा विकेट लेने वाले एकमात्र एशियाई गेंदबाज भी हैं.
इससे पहले इंग्लैंड के लिए उनके सलामी बल्लेबाजों जैक क्रॉली ने 84 और बेन डकेट ने 94 रन की पारी खेली थी. भारत के लिए रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर ने 2-2 विकेट लिए. वहीं, जसप्रीत बुमराह, कंबोज और मोहम्मद सिराज को 1-1 विकेट मिले. भारत ने अपनी पहली पारी में 358 रन बनाए थे .