हैरतअंगेज कारनामा! वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में जसप्रीत बुमराह ने रच दिया इतिहास, महारिकॉर्ड किया अपने नाम

Jasprit Bumrah, Most Five Wicket Hauls For A Pacer In ICC World Test Championship: जसप्रीत बुमराह ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है. वह बतौर तेज गेंदबाज सबसे ज्यादा पांच विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Jasprit Bumrah

Jasprit Bumrah, Most Five Wicket Hauls For A Pacer In ICC World Test Championship: आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में जसप्रीत बुमराह ने एक खास उपलब्धि हासिल कर ली है. वह बतौर तेज गेंदबाज सबसे ज्यादा पांच विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. मेलबर्न टेस्ट की दूसरी पारी में पांच विकेट चटकाने से पहले बुमराह ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस के साथ संयुक्त रूप से पहले स्थान पर थे, लेकिन मेलबर्न में 'पंजा' जमाते ही वह पहले स्थान पर पहुंच गए हैं. 

खबर लिखे जाने तक भारतीय तेज गेंदबाज ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 10 बार पांच विकेट चटकाने का कारनामा किया है. उनके बाद पैट कमिंस का नाम आता है. कमिंस ने नौ बार पांच विकेट चटकाए हैं. तीसरे स्थान पर और कोई नहीं अफ्रीकी टीम के स्टार तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा काबिज हैं. रबाडा ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सात बार फाइव विकेट हॉल लिया है. 

Advertisement

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में बतौर तेज गेंदबाज सर्वाधिक बार पांच विकेट लेने वाले खिलाड़ी 

10 - जसप्रीत बुमराह - भारत 
9 - पैट कमिंस - ऑस्ट्रेलिया 
7 - कगिसो रबाडा - दक्षिण अफ्रीका 
6 - टिम साउथी - न्यूजीलैंड 
6 - जोश हेजलवुड - ऑस्ट्रेलिया 

Advertisement

मेलबर्न टेस्ट में दिखा बुमराह का कहर 

टीम इंडिया को मेलबर्न टेस्ट में भी अपने स्टार तेज गेंदबाज से काफी उम्मीदें थी. वह उन उम्मीदों पर खरे भी उतरे. टीम के लिए उन्होंने पहली पारी में कुल चार सफलता प्राप्त की, जबकि दूसरी पारी में पांच विकेट चटकाने में कामयाब रहे. नतीजन विपक्षी टीम अपनी दूसरी पारी में 234-10 रनों पर ढेर हो गई. मेलबर्न में टीम इंडिया को जीत के लिए 341 रनों का लक्ष्य मिला है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- 'हम केवल जस्सी भाई...', जसप्रीत बुमराह के ऐतिहासिक रिकॉर्ड पर झूम उठी दुनिया, एक नजर में यहां पढ़ें किसने क्या कहा

Advertisement
Featured Video Of The Day
Waqf Law पर Supreme Court का बड़ा स्टेटमेंट | अगली सुनवाई तक क्या नहीं बदलेगा? | Waqf Amendment Case
Topics mentioned in this article