IND vs NZ: जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट मे ऐसा रिकॉर्ड बनाकर चौंकाया, विश्व क्रिकेट हैरत में

Jasprit Bumrah record in Test: जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah)ने अपनी गेंदबाजी से इतिहास रच दिया है. बुमराह ने टेस्ट मैच में तीन विकेट चटकाए

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Jasprit Bumrah, IND vs NZ

Jasprit Bumrah record : बेंगलुरु टेस्ट मैच (IND vs NZ, 1st Test) में भारत को न्यूजीलैंड ने 8 विकेट से हरा दिया. 36 साल के बाद पहली बार भारत में कीवी टीम टेस्ट मैच जीतने में सफल रही है. बता दें कि भले ही भारतीय टीम को टेस्ट मैच में हार नसीब हुई लेकिन भारत के नंबर वन तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने अपनी गेंदबाजी से इतिहास रच दिया है. बुमराह ने टेस्ट मैच में तीन विकेट चटकाए. अबतक टेस्ट में बुमराह के नाम 173 विकेट दर्ज हो गए हैं. बता दें कि बुमराह अब तक टेस्ट में 39 मैच खेल लिए हैं और कुल 173 विकेट लेने का कमाल कर दिखाया है. 

ऐसा कर उन्होंने एक साथ विश्व क्रिकेट के दो महान गेंदबाजों के खास रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. दरअसल, बुमराह ने न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज रिचर्ड हेडली और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. रिचर्ड हेडली और ग्लेन मैक्ग्रा के करियर के पहले 39 टेस्ट मैच की बात करें तो इन दो गेंदबाजों ने इस दौरान कुल 173 विकेट चटकाए थे. वहीं, अब बुमराह ने भी अपने पहले 39 टेस्ट मैचों के बाद कुल 173 विकेट अपने नाम करने में सफलता हासिल कर ली है. यानी बुमराह ने ऐसा कर दो महान गेंदबाजों की इस खास रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. 

इसके साथ-साथ बुमराह WTC 23-25 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दुनिया के पांचवें गेंदबाज बन गए हैं. WTC 2023-25 में बुमराह ने अबतक कुल 45 विकेट अपने नाम करने में सफलता हासिल कर ली है. (Most wickets For ICC World Test Championship, 2023-2025)

Advertisement

39 टेस्ट के बाद विकेट ( After 39 Test matches)

173 विकेट-रिचर्ड हैडली
173 विकेट-ग्लेन मैक्ग्रा
173 विकेट-जसप्रीत बुमराह

इसके साथ-साथ WTC के इतिहास में बुमराह के नाम अबतक कुल 124 विकेट दर्ज हो गए है. बुमराह WTC के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दुनिया के छठे गेंदबाज हैं. (Most wickets For ICC World Test Championship)

Advertisement

36 साल के बाद भारत में टेस्ट मैच जीता न्यूजीलैंड 

जीत के लिये 107 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड ने शुरूआती झटकों के बाद कोई कोताही नहीं बरती. विल यंग 48 रन बनाकर और रचिन रविंद्र 39 रन बनाकर नाबाद रहे. दोनों ने तीसरे विकेट के लिये 75 रन की अटूट साझेदारी करके टीम को तीन मैचों की सीरीज में 1 . 0 से बढत दिला दी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
NDTV World Summit में PM Modi: दुनिया जब चिंता में डूबी है, भारत आशा का संचार कर रहा