जसप्रीत बुमराह ने ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाकर वर्ल्ड क्रिकेट में मचाई खलबली, अनिल कुंबले का वर्चस्व खत्म

Jasprit Bumrah, Australia vs India: जसप्रीत बुमराह ने इतिहास रच दिया है. वह 2001 के बाद से टीम इंडिया के लिए एक सीरीज में सर्वाधिक बार सलामी बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Jasprit Bumrah

Jasprit Bumrah, Australia vs India: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इतिहास रच दिया है. वह 2001 के बाद से टीम इंडिया के लिए एक सीरीज में सर्वाधिक बार सलामी बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं. उनसे पहले यह खास उपलब्धि पूर्व दिग्गज लेग स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के नाम दर्ज थी. जिन्होंने 2015 में भारतीय दौरे पर आई दक्षिण अफ्रीकी सलामी बल्लेबाजों को नौ बार अपना शिकार बनाया था. 

हालांकि, बुमराह ने रविचंद्रन अश्विन के इस करिश्माई रिकॉर्ड को तोड़ते हुए यह उपलब्धि अब अपने नाम कर ली है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खबर लिखे जाने तक 10 बार विपक्षी टीम के सलामी बल्लेबाजों को ड्रेसिंग रूम की राह दिखाई है. 

इन दोनों दिग्गजों के बाद तीसरे स्थान पर महान लेग स्पिनर अनिल कुंबले का नाम आता है. पूर्व भारतीय कप्तान ने भी 2015 में भारत दौरे पर आई पाकिस्तान के खिलाफ आठ बार सलामी बल्लेबाजों का शिकार किया था. 

2001 के बाद भारत की तरफ से सर्वाधिक बार ओपनर का शिकार करने वाले गेंदबाज 

10 - जसप्रीत बुमराह - भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा - 2024/25 - 5 टेस्ट

9 - रविचंद्रन अश्विन - दक्षिण अफ्रीका का भारत दौरा - 2015 4 टेस्ट

8 - अनिल कुंबले - पाकिस्तान का भारत दौरा - 2015 - 3 टेस्ट

8 - रवींद्र जडेजा - इंग्लैंड का भारत दौरा - 2016 - 5 टेस्ट

8 - जसप्रीत बुमराह - इंग्लैंड का भारत दौरा - 2021 - 5 टेस्ट

8 - रविचंद्रन अश्विन - इंग्लैंड का भारत दौरा - 2024 - 5 टेस्ट

मेलबर्न टेस्ट में भी छाए बुमराह 

बुमराह का जलवा मेलबर्न टेस्ट में भी देखने को मिला रहा है. पहली पारी में चार विकेट चटकाने वाले बुमराह ने खबर लिखे जाने तक दूसरी पारी में एक सफलता प्राप्त कर ली है. उनके शिकार और कोई नहीं ऑस्ट्रेलिया के युवा सलामी बल्लेबाज सैम कोंस्टस बने हैं. दिग्गज तेज गेंदबाज ने उन्हें महज आठ रन के व्यक्तिगत स्कोर पर बोल्ड करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया है.

यह भी पढ़ें- Nitish Kumar Reddy: अनोखा रिकॉर्ड बनाकर भारतीय क्रिकेट के इतिहास में अमर हो गए नीतीश कुमार रेड्डी

Featured Video Of The Day
Odisha Bandh: Balasore Case को लेकर विपक्षी दलों के बंद की तस्वीरें आई सामने, जानें क्या कुछ हुआ?
Topics mentioned in this article