IND vs SL: जसप्रीत बुमराह श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर

IND vs SL ODI Series Jasprit Bumrah:  6 दिन पहले जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को लेकर बीसीसीआई (BCCI) की ओर से जानकारी दी गई थी कि उन्हें श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में शामिल किया गया है लेकिन अब सीरीज के एक दिन पहले यह रिपोर्ट आई है कि बुमराह वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Jasprit Bumrah वनडे सीरीज से अचानक हुए बाहर

IND vs SL ODI Series Jasprit Bumrah:  6 दिन पहले जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को लेकर बीसीसीआई (BCCI) की ओर से जानकारी दी गई थी कि उन्हें श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में शामिल किया गया है लेकिन अब सीरीज के एक दिन पहले यह खबर दी गई है कि बुमराह वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं. बता दें कि भारत और श्रीलंका के बीच सीरीज का पहला वनडे मैच 10 जनवरी को खेला जाने वाला है. श्रीलंका के खिलाफ भारत 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी. 

बीसीसीआई द्वारा जारी प्रेस रिलीज में कहा गया है कि,  बुमराह को लेकर जल्दबाजी नहीं करना चाहता है. BCCI ने कहा है कि उन्हें खिलाने में किसी प्रकार की कोई जल्दबाजी नहीं की जाएगी. यही कारण है कि उन्हें और समय दिया जा रहा है. आने वाले बड़े टूर्नामेंट के मद्देनजर बुमराह को इस वनडे सीरीज से बाहर रखने की रणनीति अपनाई गई है. 

वनडे सीरीज
10 जनवरी- पहला वनडे, बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी
12 जनवरी, दूसरा वनडे, ईडन गॉर्डन, कोलकाता
15 जनवरी- तीसरा वनडे,ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम, तिरुवनंतपुरम

श्रीलंका वनडे के लिए भारत की टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (wk), इशान किशन (wk), हार्दिक पांड्या (VC), वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, मो. शमी, मो. सिराज, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह


ये भी पढ़े- 

'बचपन में आपने मेरी बैटिंग नहीं देखी', राहुल द्रविड़ के सवाल पर सूर्यकुमार यादव का यह रिएक्शन दिल जीत रहा है- Video

Advertisement

Ind vs Sl: इस मामले में तो सूर्यकुमार यादव सबके बॉस बन गए, गेल, 6 दिग्गज पीछे छूटे

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Featured Video Of The Day
Fire Breaks Out At Mahakumbh: महाकुंभ में कैसे लगी आग? चश्मदीद ने बताया आंखों देखा हाल
Topics mentioned in this article