Jasprit Bumrah: लॉर्ड्स टेस्ट से पहले टीम इंडिया के लिए शुभ समाचार, बुमराह ने नेट्स में बहाया पसीना

Jasprit Bumrah Set to Return for Lord's Test: तीसरे टेस्ट से पहले टीम के पहले सत्र में बुमराह काफी जोश में नजर आए. उन्होंने लगातार अपने साथी खिलाड़ियों और कई बार भारतीय मीडिया से भी बातचीत की.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Jasprit Bumrah Set to Return for Lord's Test
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • जसप्रीत बुमराह लॉर्ड्स टेस्ट से पहले नेट अभ्यास में लगभग 45 मिनट तक गेंदबाजी का अभ्यास करते हुए पूरी तरह फिट नजर आए.
  • कप्तान शुभमन गिल ने पुष्टि की है कि बुमराह गेंदबाजी के बोझ के कारण दूसरे टेस्ट से बाहर थे, लेकिन तीसरे टेस्ट में वापसी करेंगे.
  • बुमराह को टीम में प्रसिद्ध कृष्णा की जगह वापसी की संभावना है, जबकि नितीश रेड्डी चौथे तेज गेंदबाज के विकल्प के रूप में मौजूद हैं.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।

Jasprit Bumrah Net's Practice Set to Return for Lord's Test: जसप्रीत बुमराह वापसी के लिए पूरी तरह तैयार दिख रहे हैं क्योंकि भारत के इस स्टार तेज गेंदबाज ने लॉर्ड्स टेस्ट से पहले नेट सत्र के दौरान जमकर पसीना बहाया. उन्होंने लगभग 45 मिनट तक गेंदबाजी करने के बाद बाएं हाथ की स्पिन और थ्रोडाउन के खिलाफ बल्लेबाजी का भी अभ्यास किया.

Photo Credit: @ImTanujSingh

कप्तान शुभमन गिल ने एजबेस्टन में यह स्पष्ट कर दिया था कि गेंदबाजी के बोझ के कारण दूसरे टेस्ट से बाहर रहने वाले बुमराह फिर से मैदान पर उतरेंगे. तीसरे टेस्ट से पहले टीम के पहले सत्र में बुमराह काफी जोश में नजर आए. उन्होंने लगातार अपने साथी खिलाड़ियों और कई बार भारतीय मीडिया से भी बातचीत की. पूरी संभावना है कि एकादश में प्रसिद्ध कृष्णा की जगह बुमराह को मौका दिया जाएगा.

बुमराह ने सत्र में धीरे-धीरे पूरी ताकत से गेंदबाजी की लेकिन बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने और भी कड़ी मेहनत की और करीब एक घंटे तक गेंदबाजी की. पिच से बल्लेबाजों को कड़ी चुनौती मिलने की उम्मीद है. ऐसे में यह देखना होगा कि भारत एजबेस्टन की तरह दो स्पिनर और तीन तेज गेंदबाजों के साथ उतरता है या नहीं. नितीश रेड्डी चौथे तेज गेंदबाज के विकल्प थे.

गिल, लोकेश राहुल, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, आकाशदीप और मोहम्मद सिराज ने अभ्यास सत्र में हिस्सा नहीं लिया. पहले दो टेस्ट मैच खेलने वाले सिराज ने भारतीय तेज गेंदबाजों में सबसे अधिक ओवर फेंके हैं. सिराज हमेशा मैदान पर अपना शत प्रतिशत देते हैं लेकिन भारत के बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक ने कहा कि उनके काम के बोझ का प्रबंधन किया जाएगा.

कोटक ने कहा, ‘‘काम के बोझ का प्रबंधन केवल बुमराह के लिए नहीं है. हर गेंदबाज की फिटनेस, हर गेंदबाज की समस्या अलग होती है. लेकिन मुझे लगता है कि बीच में पर्याप्त आराम मिलता है. इस मैच के बाद लंबा ब्रेक है, लेकिन सिराज ऐसे खिलाड़ी हैं जो बहुत गेंदबाजी करते हैं.'' बल्लेबाजों में करुण नायर और साई सुदर्शन ने लंबे समय तक बल्लेबाजी की. नायर ने अब तक सीरीज में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है.
 

Featured Video Of The Day
Purnia में 'डायन' के नाम पर हत्या से आगे की खबर ये है | Bihar Election 2025 | Purnia Family Murder