Jasprit Bumrah Wins ICC Mens Player Of The Month: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में अपनी दमदार गेंदबाजी से हर किसी को दीवाना बना देने वाले भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को दिसंबर महीने के लिए 'प्लेयर ऑफ द मंथ' चुना गया है. प्रतिष्ठित अवॉर्ड के लिए उनकी टक्कर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस के साथ चल रही थी. मगर यहां बुमराह ने ना केवल कमिंस को पछाड़ा, बल्कि दूसरे दावेदार डेन पैटरसन को भी मात दी.
महिलाओं में एनाबेल सदरलैंड ने मारी बाजी
महिला खिलाड़ियों की तरफ से ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एनाबेल सदरलैंड को दिसंबर माह के लिए 'प्लेयर ऑफ द मंथ' चुना गया है. प्रतिष्ठित अवॉर्ड के लिए उनकी टक्कर भारतीय महिला बल्लेबाज स्मृति मंधाना के साथ थी. मगर यहां मंधाना, सदरलैंड को पछाड़ नहीं सकीं.
बुमराह दूसरी बार बने 'प्लेयर ऑफ द मंथ'
यह पहली मर्तबा नहीं है जब जसप्रीत बुमराह को 'प्लेयर ऑफ द मंथ' के अवॉर्ड से नवाजा गया है. वह पहले भी इस खास उपलब्धि को हासिल कर चुके हैं. पिछले माह में उन्होंने देश के लिए तीन टेस्ट मैचों में 14.22 की औसत से 22 विकेट लिए थे.
बुमराह ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में चटकाए थे 32 विकेट
हाल ही में समाप्त हुए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में जसप्रीत बुमराह अपने चरम पर नजर आए. उनकी गेंदबाजी का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि टीम के लिए उन्होंने नौ पारियों में गेंदबाजी की. इस बीच वह 32 विकेट चटकाने में कामयाब रहे. टूर्नामेंट के दौरान उन्होंने तीन बार पांच विकेट चटकाने का कारनामा किया था.
यह भी पढ़ें- भारत के वो 5 बल्लेबाज, जिन्होंने Champions Trophy में लगा रखा है रनों का अंबार, 2 का जलवा तो अब भी जारी