Jasprit Bumrah Latest ICC Rankings: भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने एक बार फिर टेस्ट क्रिकेट में अपनी बादशाहत हासिल कर ली है. बुमराह एक बार फिर टेस्ट में नंबर वन गेंदबाज बन गए हैं. बता दें कि पर्थ टेस्ट मैच में बुमराह ने गजब की गेंदबाजी की थी और 8 विकेट लेने में सफल रहे थे. भारत की ऐतिहासिक जीत में बुमराह ने अहम भूमिका निभाई थी. जसप्रीत बुमराह को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया था.
गेंदबाजी रैंकिंग में नंबर वन पर जसप्रीत बुमराह
आईसीसी गेंदबाजी टेस्ट रैंकिंग में बुमराह नंबर वन गेंदबाज हैं तो वहीं, दूसरे नंबर पर अब कागिसो रबाडा हैं. तीसरे नंबर पर जोश हेजलवुड तो चौथे नंबर पर अश्विन मौजूद हैं. श्रीलंका के प्रभात जयसूर्या नंबर 5 पर अपनी जगह बना पाने में सफल रहे हैं. इससे पहले बुमराह फरवरी 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान नंबर वन गेंदबाज बने थे. अब एक बार फिर साल के अंत में बुमराह ने धमाका करते हुए टेस्ट में अपनी बादशाहत फिर से हासिल कर ली है.
बल्लेबाजी रैंकिंग में भारत के जायसवाल का धमाका
भारत के ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने भी टेस्ट रैंकिंग में धमाका कर दिया है. जायसवाल बल्लेबाजों की टेस्ट रैंकिंग में नंबर 2 पर पहुंच गए हैं. जायसवाल ने पर्थ टेस्ट मैच में दूसरी पारी में 161 रन की पारी खेलकर विश्व क्रिकेट को चौंका कर रख दिया था. इसके साथ ही जायसवाल अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट रेटिंग 825 हासिल करने में सफल हो हए हैं. टेस्ट रैंकिंग में इस समय पहले नंबर पर जो रूट हैं. बल्लेबाजी टेस्ट रैंकिंग में तीसरे नंबर पर केन विलियमसन, चौथे नंबर पर इंग्लैंड के हैरी ब्रूक हैं. तो वहीं, नंबर 5 पर डेरिल मिचेल अपनी जगह बरकरार रखने में सफल रहे हैं. भारत के ऋषभ पंत नंबर 6 पर तो वहीं, भारत के विराट कोहली को 9 स्थानों का फायदा हुआ है. कोहली अब टेस्ट रैंकिंग में इस समय 13वें नंबर पर हैं. बता दें कि पर्थ टेस्ट मैच में कोहली ने भी भारत की दूसरी पारी के दौरान शतकीय पारी खेली थी.