IND vs AUS: बस एक विकेट और इतिहास रच देंगे जसप्रीत बुमराह, बन जाएंगे ये कारनामा करने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज़

Jasprit Bumrah Test Wicket Record IND vs AUS: 6 दिसंबर से भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच शुरू होगा पिंक बॉल टेस्ट

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Jasprit Bumrah Test Wicket Record

Jasprit Bumrah Record 50 Test Wicket in a Calender Year: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में इतिहास रचते हुए टीम इंडिया ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का शानदार आगाज़ किया है, अब टीम इंडिया एडिलेड में एक बार फिर कंगारुओं का सामना करने के लिए तैयार है. एडिलेड का मुकाबला अपने आप में बहुत ही दिलचस्प है क्योंकि ये टेस्ट मैच गुलाबी गेंद से खेला जायेगा और ऐसे में टीम इंडिया साल 2020 के पिंक बॉल टेस्ट का बदला लेने के इरादे से उतरेगी.

पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में कप्तान की भूमिका निभाने वाले जसप्रीत बुमराह ने पहली पारी में पंजा ज्यादा था और दूसरी पारी में गेंद से कहर को बरकरार रखते हुए तीन विकेट चटकाकर ऑस्ट्रेलिया को उनके ही घर में हराने में अहम भूमिका निभाई.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में अब जसप्रीत बुमराह के पास इतिहास रचने का मौका है, बुमराह साल 2024 में अपने 50 टेस्ट एकेट से महज एक विकेट दूर हैं इसका मतलब ये की बुमराह ने इस साल टेस्ट मुकाबलों में 49 विकेट चटकाए हैं और एक विकेट लेने के साथ ही इस साल टेस्ट क्रिकेट में 50 विकेट पूरा करने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज़ बन जायेंगे.

Featured Video Of The Day
Donald Trump On Hunter Biden: हंटर बाइडन के क्षमादान पर डोनाल्ड ट्रंप ने उठाए सवाल