'जश्न मनाइये', मोहम्मद शमी की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में होगी एंट्री? जसप्रीत बुमराह ने दिया जवाब

Jasprit Bumrah Press Conference: मोहम्मद शमी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024/25 में हिस्सा लेंगे या नहीं? इस सवाल का जवाब जसप्रीत बुमराह ने अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Jasprit Bumrah

Jasprit Bumrah Press Conference: कल (22 नवंबर 2024) से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024/25 का आगाज हो रहा है. सीरीज के आगाज से पूर्व प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कैप्टन जसप्रीत बुमराह ने मोहम्मद शमी पर बड़ी अपडेट दी है. घरेलू क्रिकेट में एमपी के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन के बाद लोगों की नजरें उनकी ऊपर टिकी हुई हैं कि वह बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में हिस्सा लेंगे या नहीं. इसपर अब बुमराह ने चुप्पी तोड़ी है. शमी के सवाल पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि वह टीम का हमेशा से ही अहम हिस्सा रहे हैं और टीम प्रबंधन उन पर अपनी पैनी नजर बनाए हुए है. अगर सब कुछ ठीक रहा तो आप उन्हें जल्द ही यहां भी देख सकते हैं.

रिपोर्टर्स के सवालों का जवाब देते हुए बुमराह ने कहा, ''मोहम्मद शमी टीम के अभिन्न अंग रहे हैं और प्रबंधन उनपर कड़ी नजर रख रहा है. अगर सब कुछ ठीक रहा तो उन्हें आप यहां भी देख सकते हैं.''

प्लेइंग इलेवन पर क्या बोले जसप्रीत बुमराह 

यही नहीं पर्थ टेस्ट की प्लेइंग इलेवन पर भी जसप्रीत बुमराह ने जवाब दिया है. पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन क्या होगी की सवाल पर उन्होंने कहा, ''हमने अपनी प्लेइंग इलेवन तय कर ली है और सुबह मैच से पहले आपको उसका पता चल जाएगा.''

Advertisement

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024/25 का शेड्यूल 

पहला टेस्ट - 22 से 26 नवंबर - पर्थ
दूसरा टेस्ट - 6 से 10 दिसंबर - एडिलेड
तीसरा टेस्ट - 14 से 18 दिसंबर - ब्रिस्बेन
चौथा टेस्ट - 26 से 30 दिसंबर - मेलबर्न
पांचवां टेस्ट - 03 से 07 जनवरी - सिडनी

Advertisement

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024/25 के लिए टीम इंडिया 

रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नीतीश कुमार रेड्डी और वॉशिंगटन सुंदर.

Advertisement

यह भी पढ़ें- IND vs AUS: माइकल वॉन ने ऑस्ट्रेलिया के चुने 4 गेंदबाज, जो भारतीय टीम को कर देंगे तहस-नहस

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Pollution: जहरीली हवा ने उजाड़ा परिवार, लाख उपाय के बाद भी नहीं बची बेटे की जान
Topics mentioned in this article