'शरीर साथ नहीं दे रहा...', टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने वाले हैं जसप्रीत बुमराह? VIDEO

Jasprit Bumrah To Quit Test Cricket? मोहम्मद कैफ ने जसप्रीत बुमराह को लेकर बड़ा बयान दिया है. उनका कहना है कि बुमराह चोट से परेशान हैं, जल्द ही वह क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Jasprit Bumrah
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ का मानना है कि जसप्रीत बुमराह जल्द ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं.
  • बुमराह चोटों से परेशान हैं और मैनचेस्टर टेस्ट में उनकी गेंदबाजी की रफ्तार कम देखी गई है.
  • कैफ के अनुसार बुमराह एक खुद्दार खिलाड़ी हैं जो टीम की जीत में पूरा योगदान न दे पाने पर खेलना छोड़ सकते हैं.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Jasprit Bumrah To Quit Test Cricket? भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने जसप्रीत बुमराह को लेकर हैरान कर देने वाला बयान दिया है. उनका कहना है कि 31 वर्षीय स्टार तेज गेंदबाज जल्द ही टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह सकता है. इसके पीछे उन्होंने ठोस तर्क भी दिया है. कैफ के मुताबिक, 'मुझे लगता है कि आने वाले टेस्ट मुकाबलों में बुमराह खेलते हुए नजर नहीं आएंगे और वो संन्यास ले सकते हैं.'

कैफ की माने तो बुमराह चोट से परेशान हैं. यही वजह है कि मैनचेस्टर टेस्ट में वह लय से भटके हुए नजर आ रहे हैं. बुमराह एक खुद्दार व्यक्ति हैं. उन्हें जब प्रतीत होगा कि वह अपनी टीम की जीत में 100 प्रतिशत योगदान नहीं दे पा रहे हैं तो वह खुद ही खेलने से मना कर देंगे.

कैफ ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि जब वह पूरी तरह से फिट होते हैं, तब टीम को जब भी जरूरत होती है. वह विकेट निकालकर वापसी कराने का दम रखते हैं.

उन्होंने कहा, 'बुमराह के अंदर अभी भी देश के लिए खेलने का वही पैशन है. मगर वह शरीर से हार चुके हैं. फिटनेस से हार चुके हैं. उनका शरीर साथ नहीं दे रहा है. इसलिए मुझे लग रहा है कि वह जल्द ही टेस्ट क्रिकेट खेलने से मना कर सकते हैं.'

कैफ ने मैनचेस्टर टेस्ट का एक उदाहरण भी पेश किया है. उनके मुताबिक विकेट न मिलना नॉर्मल बात है. मगर वह जिस स्पीड के साथ गेंदबाजी कर रहे हैं. वह काफी कम है.

Advertisement

विकेट कीपर धुर्व जुरेल ने उनकी गेंद पर जेमी स्मिथ का कैच का जिस तरह से आगे डाइव लगाकर पकड़ा. वह इस बात का संकेत दे रहा है कि वह पूरी तरह से फिट नहीं हैं.

यह भी पढ़ें- कौन है मॉडर्न क्रिकेट का नंबर वन टेस्ट क्रिकेटर? आकाश चोपड़ा ने दिया सटीक जवाब

Featured Video Of The Day
Bihar News: बिहार के Patna में एनकाउंटर, कुख्यात अपराधी विजय साहनी और पुलिस के बीच मुठभेड़
Topics mentioned in this article