7 साल की उम्र में सर से उठा था पिता का साया, आज ये खिलाड़ी है आधुनिक युग का महान तेज गेंदबाज

Jasprit Bumrah Birthday: बुमराह ने अपनी गति और यॉर्कर गेंदबाजी से मेजबान टीम के बल्लेबाजों को परेशान करते हुए शानदार छाप छोड़ी. उन्होंने अपने डेब्यू वनडे मैच में 40 रन देकर 2 विकेट निकाले, जबकि टी-20 करियर की शुरुआत 3.3 ओवरों में 23 रन देकर 3 विकेट के साथ की.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Jasprit Bumrah Birthday

Jasprit Bumrah Birthday: तेज रफ्तार गेंदबाजी, अनूठे एक्शन और सटीक यॉर्कर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी गहरी छाप छोड़ने वाले जसप्रीत बुमराह के निरंतर शानदार प्रदर्शन ने उन्हें खास बनाया है. इस गेंदबाज को कपिल देव के बाद भारत का सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाज माना जाता है, जिसने स्पिन-प्रधान भारतीय गेंदबाजी परिदृश्य में अपनी तेज रफ्तार से गहरी छाप छोड़ी. 6 दिसंबर 1993 को अहमदाबाद में जन्मे जसप्रीत बुमराह जब महज 7 साल के थे, तो सिर से पिता का साया उठ गया. इसके बाद मां दलजीत कौर ने जसप्रीत के साथ उनकी बहन को पाला-पोसा.

घर में शोर न हो, इसके लिए जसप्रीत घर के अंदर दीवार और फर्श के जोड़ पर गेंद फेंका करते थे. बुमराह उस वक्त वसीम अकरम और वकार यूनुस से प्रेरित थे. इसी अभ्यास के चलते उन्हें गेंद को सटीक ब्लॉकहोल में डालने की आदत पड़ गई.

साल 2013 में जसप्रीत बुमराह को आईपीएल खेलने का मौका मिला. हालांकि, अपने पहले आईपीएल सीजन में बुमराह सिर्फ 2 ही मैच खेल सके, जिसमें कुल 3 विकेट हासिल किए. इसी साल बुमराह ने फर्स्ट क्लास और लिस्ट-ए करियर की शुरुआत की, जिसमें उनका प्रदर्शन काबिल-ए-तारीफ रहा. करीब 3 साल बाद, बुमराह ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी डेब्यू किया. बुमराह ने जनवरी 2016 में वनडे और टी-20 करियर की शुरुआत की. यह दोनों ही फॉर्मेट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए थे.

बुमराह ने अपनी गति और यॉर्कर गेंदबाजी से मेजबान टीम के बल्लेबाजों को परेशान करते हुए शानदार छाप छोड़ी. उन्होंने अपने डेब्यू वनडे मैच में 40 रन देकर 2 विकेट निकाले, जबकि टी-20 करियर की शुरुआत 3.3 ओवरों में 23 रन देकर 3 विकेट के साथ की.

जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में टेस्ट मैच के दौरान अपनी गहरी छाप छोड़ी है. उन्होंने 2024-25 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 5 मुकाबलों में 13.06 की औसत के साथ 32 विकेट निकाले थे. इसी के साथ उन्होंने बिशन सिंह बेदी (31 विकेट) और कपिल देव (25 विकेट) जैसे महानतम खिलाड़ियों का भी रिकॉर्ड तोड़ा.

जसप्रीत बुमराह टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम मुकाबलों में 200 विकेट हासिल करने वाले भारतीय तेज गेंदबाज हैं. भारतीयों में सिर्फ स्पिनर्स ही बुमराह से आगे हैं. रवींद्र जडेजा ने 44 मैच, जबकि रविचंद्रन अश्विन ने 37 मैचों में यह कारनामा किया है. जसप्रीत बुमराह ने अपने टेस्ट करियर में 52 मैच खेले, जिसमें 19.79 की औसत के साथ 234 विकेट हासिल किए. इस दौरान उन्होंने 16 मौकों पर फाइव-विकेट-हॉल लिया. कपिल देव के प्रदर्शन को देखें, तो इस दिग्गज कप्तान ने भारत की तरफ से 131 टेस्ट मुकाबलों में 29.64 की औसत के साथ 434 विकेट हासिल किए.

Advertisement

जसप्रीत बुमराह सिर्फ टेस्ट में ही नहीं, बल्कि सीमित ओवरों के क्रिकेट में भी अपनी छाप छोड़ चुके हैं. उन्होंने समय की मांग और आधुनिक क्रिकेट की चुनौतियों को मद्देनजर रखते हुए बल्लेबाजों के लिए मुश्किलों को बढ़ाया है. इस दौरान उच्च स्तर बनाए रखते हुए बुमराह ने खुद को महानतम तेज गेंदबाजों में शामिल किया है. उन्होंने आधुनिक क्रिकेट की चुनौतियों, अलग-अलग पिच और उम्मीदों के बीच खुद को साबित किया है. यही वजह है कि कई विशेषज्ञ उन्हें आधुनिक क्रिकेट का सबसे महान भारतीय पेसर मानते हैं.

कपिल देव ने अपने वनडे करियर के 225 मुकाबलों में 27.45 की औसत के साथ 253 विकेट हासिल किए, जबकि बुमराह ने 89 वनडे मुकाबलों में 23.55 की औसत के साथ 149 विकेट निकाले हैं. बुमराह अभी महज 32 वर्ष के हैं. ऐसे में उनके पास कपिल देव से भी आगे निकलने का मौका होगा.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Modi-Putin की जोड़ी देख दांत पीसते रह गए Trump-Jinping
Topics mentioned in this article