IND vs AUS: "दूसरे गेंदबाजों ने...", सिडनी टेस्ट में मिली हार के बाद जसप्रीत बुमराह के बयान ने मचाई खलबली

Jasprit Bumrah on defeat in 5th Test, बुमराह ने इस पूरे सीरीज में कमाल की गेंदबाजी की और 32 विकेट लेने में सफल रहे. बुमराह को प्लेयर ऑफ द सीरीज के खिताब से नवाजा गया. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Jasprit Bumrah Big Statement After defeat

Jasprit Bumrah on Indian Team performance:  बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पांचवें टेस्ट मैच (Australia vs India, 5th Test) में ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से जीत हासिल की. भारत की ये बड़ी हार है। ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज 3-1 से अपने नाम कर ली। हालांकि, तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने अच्छी गेंदबाजी करते हुए जब तीन विकेट चटकाए तो भारतीय टीम की उम्मीद भी बढ़ी। लेकिन, ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने धैर्य का परिचय देते हुए मैच में अपनी पकड़ मजबूत बनाकर रखी। ऑस्ट्रेलिया ने यह सीरीज 3-1 से अपने नाम कर ली. तीसरे दिन के लंच तक 13 ओवर में तीन विकेट पर ऑस्ट्रेलिया ने 71 रन बनाए थे। भारत की ओर से ऑस्ट्रेलिया को 162 रनों का लक्ष्य मिला था. तीसरे दिन का खेल शुरु होने के दौरान भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम 141 के स्कोर में केवल 16 रन ही जोड़ पाई। 45 मिनट में भारत की दूसरी पारी समाप्त हो गई.

भारत की हार के बाद सिडनी टेस्ट में कप्तानी करने वाले बुमराह ने कहा कि, यह टेस्ट सीरीज शानदार रही है. हम यहां से काफी अनुभव लेकर जा रहे हैं. बुमराह ने हार के बाद कहा, "थोड़ा निराशाजनक लेकिन कभी-कभी आपको अपने शरीर का सम्मान करना होता है, आप अपने शरीर से नहीं लड़ सकते. निराशाजनक, शायद सीरीज के सबसे तेज विकेट पर खेलने से चूक गया. पहली पारी में अपने दूसरे स्पैल के दौरान थोड़ा असहज महसूस कर रहा था. दूसरे गेंदबाजों ने पहली पारी में अच्छी गेंदबाजी की, एक गेंदबाज कम होने के कारण, अन्य को जिम्मेदारी लेनी पड़ी.

बुमराह ने आगे कहा, "आज सुबह की बातचीत भी इसी बात के बारे में थी, विश्वास रखने और चरित्र दिखाने के बारे में. बहुत सारे अगर और मगर, पूरी सीरीज में कड़ी टक्कर मिली, हम आज भी खेल में थे, ऐसा नहीं कि हम इससे बाहर थे, टेस्ट क्रिकेट इसी तरह चलता है. लंबे समय तक खेल में बने रहना, दबाव बनाना, दबाव को झेलना और स्थिति के अनुसार खेलना सभी महत्वपूर्ण हैं. आपको परिस्थितियों के अनुकूल ढलना होता है और ये सीख हमें भविष्य में मदद करेगी.

Advertisement

बुमराह ने युवाओं के परफॉर्मेंस को लेकर भी बात की और कहा, "युवाओं ने बहुत अनुभव प्राप्त किया है, वे मजबूती से आगे बढ़ेंगे. हमने दिखाया है कि हमारे ग्रुप में बहुत प्रतिभा है. बहुत से युवा खिलाड़ी उत्सुक हैं, वे निराश हैं कि हम जीत नहीं पाए हैं, लेकिन वे इस अनुभव से सीख लेंगे. यह एक शानदार सीरीज रही, ऑस्ट्रेलिया को बधाई, उन्होंने वास्तव में अच्छा खेल दिखाया."

Advertisement

बता दें कि बुमराह ने इस पूरे सीरीज में कमाल की गेंदबाजी की और 32 विकेट लेने में सफल रहे. बुमराह को प्लेयर ऑफ द सीरीज के खिताब से नवाजा गया. 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Fact Check: Anurag Thakur Bike Ride Viral Video का पूरा सच इस वीडियो में देखिए । Supriya Shrinate