Jasprit Bumrah Best Ball of BGT 2024: आस्ट्रेलियाई टीम चौथे क्रिकेट टेस्ट में दूसरी पारी में 234 रन पर आउट हो गई जिससे भारत को 340 रन का लक्ष्य मिला है. भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 57 रन देकर पांच विकेट लिये जबकि मोहम्मद सिराज को तीन और रविंद्र जडेजा को एक विकेट मिला. बुमराह ने रविवार को अपने 200 विकेट भी पूरे किये थे. अपने कल के स्कोर नौ विकेट पर 228 रन से आगे खेलते हुए आस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों नाथन लियोन (55 गेंद में 41 रन ) और स्कॉट बोलैंड (74 गेंद में नाबाद 15) ने छह रन और जोड़े . बुमराह ने लियोन को आउट करके आस्ट्रेलियाई पारी का अंत किया.
बुमराह ने नाथन लियोन को आउट करने के लिए अपने सबसे शानदार गेंद का इस्तेमाल किया , ऐसा इसलिए कहना जायज है क्योंकि बुमराह की गेंद टप्पा खाने के बाद लियोन को गच्चा देते हुए क्लीन बोल्ड कर दिया और तीनों ही स्टंप को लहरा दिया जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.
भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह रविवार को यहां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट के चौथे दिन के खेल के दौरान टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेट पूरे करने वाले रविंद्र जडेजा के साथ संयुक्त रूप से दूसरे सबसे तेज भारतीय गेंदबाज बन गए। वह दुनिया के पहले गेंदबाज हैं जिन्होंने 20 से कम के औसत से यह उपलब्धि हासिल की है।
बुमराह ने ट्रेविस हेड (01) को अपना 200वां शिकार बनाया जिससे उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में जडेजा की बराबरी की. बुमराह और जडेजा दोनों ने अपने 44वें टेस्ट में यह उपलब्धि हासिल की और वह टेस्ट क्रिकेट में यह उपलब्धि हासिल करने वाले 12वें भारतीय गेंदबाज हैं. हाल ही में संन्यास लेने वाले भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन 200 विकेट लेने वाले भारतीयों की सूची में सबसे तेज हैं. उन्होंने अपने 37वें टेस्ट में यह उपलब्धि हासिल की थी.