'हम केवल जस्सी भाई...', जसप्रीत बुमराह के ऐतिहासिक रिकॉर्ड पर झूम उठी दुनिया, एक नजर में यहां पढ़ें किसने क्या कहा

South Africa vs Pakistan: जसप्रीत बुमराह को पुरुष टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेट पूरे करने पर दुनिया भर के कई क्रिकेटरों ने उन्हें बधाई दी है, जो कुछ इस प्रकार है-

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Jasprit Bumrah

South Africa vs Pakistan: बीसीसीआई ने रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट के चौथे दिन तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को पुरुष टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेट पूरे करने पर बधाई दी. बुमराह पुरुष टेस्ट में 200 विकेट लेने वाले छठे भारतीय तेज गेंदबाज बन गए हैं. अपना 44वां टेस्ट मैच खेलते हुए उन्होंने यह उपलब्धि तब हासिल की जब उन्होंने ट्रैविस हेड को एक रन पर आउट कर दिया और खुशी से दोनों हाथ हवा में उठा दिए. बीसीसीआई ने एक्स पर पोस्ट किया, 'हमें जस्सी भाई पर ही भरोसा है कि बूम बूम बुमराह 200 टेस्ट विकेट लेंगे. उन्होंने ट्रैविस हेड का बड़ा विकेट लेकर यह उपलब्धि हासिल की है.'

टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में बुमराह से बेहतर औसत के साथ कोई भी इस उपलब्धि तक नहीं पहुंचा है, जिनका औसत 19.56 है, जो वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज जोएल गार्नर से आगे हैं, जिन्होंने 20.34 के औसत के साथ यह उपलब्धि हासिल की थी. पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान ने भी बुमराह की इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए उनकी प्रशंसा की. उन्होंने अपने एक्स पोस्ट में कहा, 'हमारे पास अब तक का सबसे बेहतरीन गेंदबाज जसप्रीत बुमराह है. 20 से कम औसत से 200 विकेट लेना वाह.'

2018 में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले बुमराह इस उपलब्धि तक पहुंचने वाले भारत के दूसरे सबसे तेज गेंदबाज भी हैं, जहां अब वह रवींद्र जडेजा के बराबर हैं. हाल ही में संन्यास लेने वाले रविचंद्रन अश्विन 200 टेस्ट विकेट लेने वाले सबसे तेज भारतीय गेंदबाज हैं, जिन्होंने 37 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की. बुमराह की आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस ने एक्स पर कहा, 'यह किसी और की तरह नहीं है.'

Advertisement

भारतीय तेज गेंदबाजों के मामले में, बुमराह सबसे तेज हैं, दूसरे नंबर पर महान कपिल देव हैं, जिन्होंने अपने 50वें टेस्ट मैच में 200वां विकेट लिया था. कुल मिलाकर, पाकिस्तान के स्पिनर यासिर शाह 200 टेस्ट विकेट तक पहुंचने वाले सबसे तेज गेंदबाज हैं, जब उन्होंने सिर्फ़ 33 टेस्ट में यह मुकाम हासिल किया था.

Advertisement

पूर्व भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफर ने कहा, 'दुनिया में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी ऐसा बार-बार करते हैं.' गेंदों की संख्या के मामले में, बुमराह 8484 गेंदों के साथ, पाकिस्तान के वकार यूनुस (7725), दक्षिण अफ़्रीकी जोड़ी डेल स्टेन (7848) और कैगिसो रबाडा (8153) के बाद टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 200 विकेट के आंकड़े तक पहुंचने वाले चौथे सबसे तेज गेंदबाज हैं.

Advertisement

"19.56 की दर से 200 विकेट. अविश्वसनीय.  क्या गेंदबाज है.  दिमाग हिला देने वाला. भारत के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने ‘एक्स' पर कहा, “बहुत बढ़िया बूम बूम.' इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने ‘एक्स' पर टिप्पणी की “सर्वकालिक महानतम खिलाड़ी ‘जी' पर वही कर रहे हैं जो वह सबसे अच्छा करते हैं, जसप्रीत बुमराह अविश्वसनीय हैं...'

यह भी पढ़ें- जब आप फ्लॉप हो रहे हों तो फॉर्म कैसे पाएं? हाशिम अमला ने बाबर आजम को बताया इतिहास का सबसे सटीक उपाय

Advertisement
Featured Video Of The Day
Lawrence Bishnoi Gang Target: 2025 की हिट लिस्ट, Lawrence Bishnoi के निशाने पर कौन-कौन? | News@8
Topics mentioned in this article