IND vs SA: 'ये अश्विन हैं या...', टीम इंडिया के प्रैक्टिस के दौरान दिखा ऐसा नज़ारा, आप भी अपनी आखों पर यकीन नहीं कर पाएंगे

IND vs SA: टीम इंडिया की नजर दूसरे टेस्ट मुकबले को जीतकर सीरीज में बराबरी करने की होगी

विज्ञापन
Read Time: 9 mins
IND vs SA 2nd Test

IND vs AUS 2nd Test: सेंचुरियन में ढाई दिन के भीतर टेस्ट में पारी और 32 रन के अंतर से हार ने उनकी समस्यायें बढा दी है. अब ऐसे में नये साल की शुरूआत यहां न्यूलैंड्स पर जीत के साथ करने के लिये वह बेताब होंगे. इस मैदान पर दक्षिण अफ्रीका का पलड़ा भारी है. इस टेस्ट के बाद विदा ले रहे दक्षिण अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर नहीं चाहेंगे कि महेंद्र सिंह धोनी के बाद यहां टेस्ट श्रृंखला ड्रॉ कराने वाले रोहित भारत के दूसरे कप्तान बनें. स्टार स्पोर्ट्स के द्वारा एक्स पर पोस्ट किये गए इस वीडियो में लिखा हैं की हे, अश्विन ये आप हैं? इसके बाद आगे लिखा हैं की बुमराह अपने इस नक़ल से किसी को भी मुर्ख बना सकते हैं 

टीम इंडिया अब जीत की पटरी पर अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में जीत के साथ लौटना चाहेगी, इससे पहले मैदान में टीम इंडिया के प्रैक्टिस सेशन के दौरान जसप्रीत बुमराह का अलग अंदाज़ देखने को मिला जब वो अश्विन के स्टाइल में कैरम बॉल डालते हुए नाराज आये, वीडियो के सामने आने के बाद से ही ये वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो चुकी है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
8th Pay Commission: आठवां वेतन आयोग कितनी बढ़ा सकता है आपकी Salary? | NDTV Xplainer | Fitment Factor