IND vs AUS: जसप्रीत बुमराह और आकाश दीप ने मिलकर रचा इतिहास, भारतीय टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा कारनामा

Jasprit Bumrah, Akash Deep record in Test: बुमराह ने 10 रन की नाबाद पारी खेली जिसमें उन्होंने पैट कमिंस के खिलाफ धमाकेदार पुल शॉट करते हुए छक्का लगाया था तो वहीं आकाश दीप ने भी लॉग ऑन की ओर कमिंस के खिलाफ छक्का लगाकर इस कारनामें को अंजाम दिया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Akash Deep And Jasprit Bumrah record

IND vs AUS: भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने टेस्ट इतिहास का पहला मैच 1947-48 में खेला था. उसके बाद से अबतक कुल 109 टेस्ट मैच हुए हैं. लेकिन गाबा टेस्ट मैच में कुछ ऐसा हुआ है जो पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया टेस्ट क्रिकेट में कभी नहीं हुआ था. बता दें कि ऐसा पहली बार हुआ है जब नंबर 10 और नंबर 11 के बल्लेबाज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ छक्का लगाने का कमाल किया है. बता दें कि बुमराह ने 10 रन की नाबाद पारी खेली जिसमें उन्होंने पैट कमिंस के खिलाफ धमाकेदार पुल शॉट करते हुए छक्का लगाया था तो वहीं आकाश दीप ने भी लॉग ऑन की ओर कमिंस के खिलाफ छक्का लगाकर इस कारनामें को अंजाम दिया. ऐसा कर अब जसप्रीत बुमराह और आकाश दीप (Jasprit Bumrah, Akash Deep) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में छक्के लगाने वाले पहले भारतीय नंबर 10 और नंबर 11 बल्लेबाज बन गए हैं. 

इसके अलावा गाबा टेस्ट मैच में बुमराह और आकाश दीप ने मिलकर 10वें विकेट के लिए 47 रनों की साझेदारी की, जो गाबा में 10वें विकेट के लिए भारत की ओर से की गई सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड है. 

बता दें कि बुरमाह ने 10 रन की पारी खेली तो वहीं आकाश दीप 31 रन बनाकर आउट हुए. इससे पहले केएल राहुल ने 84 और जडेजा ने 77 रन की पारी खेलकर भारत को फॉलोऑन के खतरे से बाहर निकाला था. 

Advertisement

मैच का नतीजा चाहे जो हो लेकिन भारत की बल्लेबाजी और गेंदबाजी चिंता का सबब रही है और मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले उसे इसमें सुधार करना होगा. राहुल को छोड़कर भारत के सारे बल्लेबाज आस्ट्रेलियाई तेज आक्रमण का सामना करने में नाकाम रहे हैं.

कप्तान रोहित शर्मा खराब फॉर्म में है तो पर्थ के शतक को छोड़कर सुपरस्टार विराट कोहली आफ स्टम्प से बाहर जाती गेंदों को नहीं खेल पा रहे. भारतीय बल्लेबाजों को सीमित ओवरों की तरह खेलने की तलब से बचना होगा. गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह को छोड़कर कोई नहीं चल पाया है.  ब्रिसबेन में मोहम्मद सिराज ने चोट के साथ गेंदबाजी की जिससे मेलबर्न टेस्ट में उनके खेलने पर भी संशय है. 

Featured Video Of The Day
Prayagraj Maha Kumbh 2025: प्रयागराज में अखाड़ों की धूम और तैयारियों की खास झलक! शाही स्नान का क्या है महत्व?