'मेरे प्रयासों का नहीं...', 'टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर' का अवॉर्ड जीतने के बाद बुमराह के बयान ने मचाई सनसनी

Jasprit Bumrah 1st Reaction After Winning Huge ICC Honour Award: आईसीसी की तरफ से खास सम्मान हासिल करने के बाद जसप्रीत बुमराह ने अपनी भावनाएं जाहिर की हैं. उनका कहना है यह पुरस्कार पाना उनके लिए बेहद खास और गर्व की बात है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Jasprit Bumrah

Jasprit Bumrah 1st Reaction After Winning Huge ICC Honour Award: आईसीसी की तरफ से टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को एक खास सम्मान से नवाजा गया है. 2024 में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए उन्हें 'आईसीसी टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर' का अवॉर्ड दिया गया है. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की तरफ से मिले इस खास उपलब्धि के बाद बुमराह ने भी अपनी भावनाएं जाहिर की हैं. उनका कहना है यह पुरस्कार पाना उनके लिए बेहद खास और गर्व की बात है. 

31 वर्षीय तेज गेंदबाज ने कहा, 'आईसीसी पुरुष टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर का पुरस्कार पाना मेरे लिए बेहद गर्व और सम्मान की बात है. टेस्ट क्रिकेट हमेशा मेरे दिल के करीब रहा है. इस मंच पर पहचान मिलना मेरे लिए बेहद खास है. यह पुरस्कार सिर्फ मेरे प्रयासों का नहीं, बल्कि मेरी टीम, कोच और फैंस के विश्वास का भी नतीजा है. भारत का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए एक विशेष सम्मान है और यह जानकर कि मेरे प्रयास दुनियाभर के लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाते हैं. मेरे सफर को और भी खास बनाता है.'

2024 में बुमराह की गेंदबाजी का रहा जलवा 

पिछले साल जसप्रीत बुमराह का रेड बॉल क्रिकेट में जलवा रहा. टीम के लिए उन्होंने महज 13 मुकाबलों में 14.92 की औसत से 71 विकेट चटकाए. यही नहीं हाल ही में संपन्न हुए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर जरुर टीम इंडिया अपना कब्जा नहीं जमा सकी, लेकिन पूरे टूर्नामेंट के दौरान बुमराह का जलवा रहा. उन्होंने टीम के लिए 32 चटकाए. मगर इसके बावजूद ब्लू टीम खिताब को अपने नाम नहीं कर सकी.

Advertisement

खास सम्मान पाने वाले छठवें खिलाड़ी बनें बुमराह 

बुमराह देश के लिए 'आईसीसी टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर' का पुरस्कार पाने वाले छठवें खिलाड़ी बन गए हैं. उनसे पहले इस खास उपलब्धि को राहुल द्रविड़, गौतम गंभीर, वीरेंद्र सहवाग, रविचंद्रन अश्विन और विराट कोहली ने हासिल किया था. 

Advertisement

2004 - राहुल द्रविड़ 
2009 - गौतम गंभीर
2010 - वीरेंद्र सहवाग
2016 - रविचंद्रन अश्विन
2018 - विराट कोहली 
2024 - जसप्रीत बुमराह 

Advertisement

यह भी पढ़ें- 'चिंता का विषय...', टेस्ट में पाकिस्तान को बार-बार क्यों मिल रही है शिकस्त? हार के बाद शान मसूद ने तोड़ी चुप्पी

Advertisement
Featured Video Of The Day
Seelampur Kunal Murder Case: कुणाल को लेडी डॉन ने क्यों मारा, सामने आया सच
Topics mentioned in this article