Basit Ali Picks Best Death Over Bowler: क्रिकेट की दुनिया में जब भी डेथ ओवर स्पेशलिस्ट गेंदबाजों की बात होती है, तो दो नाम हमेशा चर्चा में रहते हैं. पाकिस्तान के दिग्गज वसीम अकरम और भारत के स्टार गेंदबाज बुमराह. इस बीच पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर बसित अली ने ज़ल्मी टीवी के यूट्यूब चैनल पर उनसे सवाल किया गया कि अगर आखिरी ओवर में 8 रन डिफेंड करने की जरूरत हो, तो वह किसे गेंद थमाना पसंद करेंगे वसीम अकरम या जसप्रीत बुमराह?
बसित अली ने बिना किसी झिझक के जवाब दिया कि वह पहले वसीम अकरम को यह जिम्मेदारी देंगे. उन्होंने कहा, "मेरे लिए सबसे पहले वसीम अकरम आएंगे और उसके बाद मैं जसप्रीत बुमराह को चुनूंगा." बसित अली ने बुमराह की क्षमता को भी सराहा और उन्हें मौजूदा दौर के सर्वश्रेष्ठ डेथ ओवर गेंदबाजों में से एक बताया. उन्होंने कहा कि बुमराह की यॉर्कर और दबाव में काबू रखने की क्षमता कमाल की है, लेकिन वसीम अकरम का अनुभव और स्विंग उन्हें उनसे थोड़ा आगे रखता है.
दोनों गेंदबाजों की शानदार उपलब्धियां
वसीम अकरम को क्रिकेट इतिहास के सर्वश्रेष्ठ स्विंग गेंदबाजों में गिना जाता है. उन्होंने पाकिस्तान को 1992 वर्ल्ड कप जिताने में अहम भूमिका निभाई थी और टेस्ट व वनडे दोनों में 900 से ज्यादा विकेट लिए हैं. जसप्रीत बुमराह भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में मैच विजेता गेंदबाज रहे हैं. वह कई मौकों पर भारत के लिए डेथ ओवरों में चमत्कारी प्रदर्शन कर चुके हैं और हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई थी.