Babar Azam: "वह यकीनन ...", खराब बल्लेबाजी फॉर्म के बाद भी हेड कोच गिलेस्पी ने बाबर आजम को लेकर दिया बड़ा बयान

Jason Gillespie on Babar Azam: पाकिस्तान क्रिकेट के अहम खिलाड़ी बाबर आजम को पिछले साल भारत में आयोजित वनडे वर्ल्ड कप के बाद से खराब फॉर्म में चल रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Jason Gillespie Pakistan Coach react on Babar Azam failure

Jason Gillespie on Babar Azam: बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज (PAK vs BAN Test Series) में बाबर आजम (Babar Azam) कोई खास कमाल नहीं कर पाए हैं. बाबर को लेकर कई तरह की बातें हो रही है. पाकिस्तान क्रिकेट में लगातार बाबर आजम की आलोचना हो रही है. पिछली 16 टेस्ट पारियों में बाबर एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए हैं.  जनवरी 2023 के बाद से, बाबर ने आठ टेस्ट मैचों में 21.13 की औसत से सिर्फ 317 रन बनाए हैं, जिसके कारण ही उनकी आलोचना हो रही है. यही नहीं बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी बाबर बेहद ही खराब बल्लेबाजी कर रहे हैं. 

पहले टेस्ट में बाबर ने 0 और 22 रन बनाए थे. वहीं, दूसरे टेस्ट में भी उन्होंने कोई खास कमाल नहीं किया और केवल 31 और 11 रन की पारी ही खेल पाए. लेकिन खराब फॉर्म होने के बाद भी कोच जेसन गिलेस्पी इस बात से आहत नहीं हैं. जेसन गिलेस्पी को अभी भी लगता है कि बाबर टेस्ट में एक क्वालिटी बल्लेबाज हैं और जल्द ही फॉर्म में लौटेंगे. बाबर को लेकर गिलेस्पी ने मीडिया से बात करते हुए अपनी बात कही और कहा कि बाबर अभी भी एक क्लास बल्लेबाज हैं. 

बाबर को लेकर गिलेस्पी ने कहा, "बाबर एक क्वालिटी बल्लेबाज हैं और उन्हें कुछ अच्छी शुरुआत मिली हैं.  हमारे कुछ खिलाड़ियों की तरह, वह भी अपने शुरुआत को बड़े स्कोर में तब्दील करने में असफल रहे हैं. लेकिन उनका टैलेंट बहुत बड़ा है. वह बहुत अच्छा खिलाड़ी है और मैं उसे अच्छा प्रदर्शन करते देखने के लिए उत्सुक हूं."

Advertisement

पाकिस्तान क्रिकेट के अहम खिलाड़ी बाबर आजम को पिछले साल भारत में आयोजित वनडे वर्ल्ड कप के बाद से खराब फॉर्म में चल रहे हैं.  ऑस्ट्रेलिया में तीन टेस्ट मैचों में 21 की औसत से 126 रन बनाने के बावजूद  बांग्लादेश के खिलाफ मौजूदा सीरीज में बाबर ने चार पारियों में कुल 64 रन बनाए हैं, जिससे उनकी फॉर्म पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं. उम्मीद है कि बाबर इंग्लैंड के खिलाफ आगामी सीरीज में फॉर्म में वापसी करने में सफल  रहेंगे. 

Advertisement

बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच दूसरे टेस्ट मैच की बात करें तो बांग्लादेश को टेस्ट मैच जीतने के लिए पांचवें दिन 143 रनों की दरकार है. चौथे दिन का खेल खत्म होने पर बांग्लादेश ने अपनी दूसरी पारी में 42 रन बना लिए थे. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Election: जाट, ब्राह्मण, गुर्जर, पंजाबी... BJP का जातीय समीकरण समझिए | NDTV India