PCB To Make Jason Gillespie All Format Head Coach: मौजूदा समय में पाकिस्तान की टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज जारी है. इसके बाद दोनों टीमें तीन मैचों की टी20 सीरीज के तहत आमने-सामने होंगी. जारी सीरीज के बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है. सूत्रों की माने तो ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पाकिस्तान के नतीजे संतोषजनक रहे तो जेसन गिलेस्पी को सभी प्रारूपों का मुख्य कोच नियुक्त किया जा सकता है.
ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले जेसन गिलेस्पी पाकिस्तान की टीम में केवल टेस्ट क्रिकेट के मुख्य कोच थे. हालांकि, गैरी कर्स्टन के अचानक इस्तीफा देने के बाद उन्हें व्हाइट-बॉल क्रिकेट का भी अस्थायी रूप से कोच नियुक्त कर दिया गया है. ऑस्ट्रेलिया में पाकिस्तान का प्रदर्शन उम्मीदों के मुताबिक अच्छा रहता है तो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड उन्हें सभी प्रारूपों का हेड कोच नियुक्त कर सकती है.
जेसन गिलेस्पी को मजबूत दावेदार के रूप में देख रही है पीसीबी
पीसीबी के एक सूत्र ने बीते गुरुवार (7 नवंबर 2024) को पीटीआई के साथ हुई चर्चा के दौरान कहा, ''पीसीबी नए उम्मीदवारों के लिए विज्ञापन जारी करने के बजाय जेसन गिलेस्पी को सभी प्रारूपों में मुख्य कोच बनाने की योजना पर कार्य कर रही है.''
यही नहीं सूत्र के मुताबिक बोर्ड जेसन गिलेस्पी को एक मजबूत उम्मीदवार के रूप में देख रहा है. यही वजह है कि वह गिलेस्पी को कम से कम खास पद पर अप्रैल तक बनाए रखने की फिराक में है.
अन्य दावेदार भी मौजूद
वैसे तो पीसीबी की नजरों में गिलेस्पी ऑल फॉर्मेट के लिए पहली पसंद हैं, लेकिन सूत्रों का कहना है कि बोर्ड ने संभावित बैकअप विकल्पों के तौर पर पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ियों की एक शॉर्टलिस्ट तैयार की है. जिसमें पूर्व टेस्ट स्पिनर सकलैन मुश्ताक का भी नाम शामिल है.
हालांकि, पीसीबी का रुख साफ है. अगर गिलेस्पी टेस्ट क्रिकेट के साथ-साथ व्हाइट-बॉल फॉर्मेट के लिए भी तैयार हैं तो उन्हें बोर्ड की तरफ से प्राथमिकता दी जाएगी.
यह भी पढ़ें- एबी डिविलियर्स ने RCB को दिया 'गुरु ज्ञान', IPL 2025 जीतना है तो इन 4 खिलाड़ियों को नीलामी में खरीदें