WPL: जासिया अख्तर के घर पर जश्न का माहौल, बनेंगी लीग में खेलने वाली जम्मू-कश्मीर की पहली महिला क्रिकेटर

WPL: 34 वर्षीय दाएं हाथ की टॉप ऑर्डर बल्लेबाज जासिया अख्तर (Jasia Akhtar) को टीम से जोड़ने के बाद दिल्ली कैपिटल्स ने ट्विटर पर लिखा, "जासिया जैसी कोई नहीं. टीम आपके आने से रोमांचित है."

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Jasia Akhtar

Women's Premier League: जासिया अख्तर (Jasia Akhtar) के महिला प्रीमियर लीग (WPL) फ्रेंचाइजी द्वारा चुनी गई जम्मू-कश्मीर की पहली महिला क्रिकेटर बनने के बाद से शोपियां में उनके घर पर जश्न का माहौल है. मुंबई में सोमवार को हुई खिलाड़ियों की नीलामी (WPL Auction) में इस 34 वर्षीय दाएं हाथ के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज को दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने 20 लाख रुपये के आधार मूल्य पर खरीदा था. इसके बाद से जासिया के घर बधाई देने वालों का तांता लग गया.

जासिया की चचेरी बहन खुशनुमा ने कहा, "जब मुझे जासिया के चयन की खबर मिली तो मुझे विश्वास नहीं हुआ. मैं उसके लिए बहुत खुश हूं."

जासिया को टीम से जोड़ने के बाद दिल्ली कैपिटल्स ने ट्विटर पर लिखा, "जासिया जैसी कोई नहीं. टीम आपके आने से रोमांचित है."

Advertisement
Advertisement

जासिया अख्तर (Jasia Akhtar) घरेलू क्रिकेट में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करती हैं. 

महिला प्रीमियर लीग (Women's Premier League) का पहला मैच चार मार्च को मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स के बीच खेला जाएगा जबकि फाइनल 26 मार्च को होगा. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने मंगलवार को यह घोषणा की. 

Advertisement

WPL Schedule: पहली बार आयोजित किए जा रहे इस टूर्नामेंट में कुल 22 मैच खेले जाएंगे जिनमें लीग चरण के 20 तथा एलिमिनेटर और फाइनल शामिल है. ब्रेबोर्न स्टेडियम और नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में समान 11-11 मैच खेले जाएंगे.

Advertisement

WPL Dates and time: टूर्नामेंट का पहला मैच और 24 मार्च को होने वाला एलिमिनेटर नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले जाएंगे जबकि फाइनल 26 मार्च को ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा.

BCCI ने विज्ञप्ति में कहा, "रविवार पांच मार्च को डब्ल्यूपीएल में पहली बार एक दिन में दो मैच खेले जाएंगे. पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स के बीच ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा."

इसमें कहा गया है, "यूपी वारियर्स लीग का अपना पहला मैच शाम को गुजरात जायंट्स के खिलाफ डी वाई पाटिल स्टेडियम में खेलेगी. लीग का आखिरी मैच 21 मार्च को यूपी वॉरियर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच 21 मार्च को ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा."

विज्ञप्ति के अनुसार, "चार डबल हेडर (एक दिन में दो मैच) होंगे. इनमें पहला मैच दोपहर साढ़े तीन बजे से शुरू होगा. शाम के सभी मैच भारतीय समयानुसार साढ़े सात बजे शुरू होंगे."

 WPL Teams: पांच टीमों - दिल्ली कैपिटल्स, गुजरात जायंट्स, मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और यूपी वारियर्स ने सोमवार को हुई नीलामी में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की कुछ सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को अपनी टीम से जोड़ा.

IND vs AUS Test: चेतेश्वर पुजारा ने खास मौके से पहले पीएम मोदी से मुलाकात की, प्रधानमंत्री ने दी शुभकामनाएं

TV स्टिंग ऑपरेशन के बाद बुरे फंसे BCCI के मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा, भारतीय टीम के कई राज आए बाहर

Hardik Pandya ने पत्नी नतासा स्टेनकोविक के साथ फिर से शादी की, देखें रोमांटिक सेरेमनी की खूबसूरत Pics

कौन है कश्मीर की Jasia Akhtar, जो महिला प्रीमियर लीग में दिखाएंगी अपना जलवा

Featured Video Of The Day
Muharram Ashura | Karbala की पूरी दास्तान, भारत से क्या है रिश्ता? | Muharram 2025 | Imam Hussain