Janhvi Kapoor on His Favourite Indian Player: वैसे तो क्रिकेट और बॉलीवुड का रिश्ता बहुत ही पुराना है, क्रिकेट के ऊपर कई फिल्में भी बनाई जा चुकी हैं तो वही क्रिकेट और बॉलीवुड के बीच से कई जोड़िया भी बनकर सामने आई हैं जिसमे सबसे खास और चर्चित जोड़ी विराट कोहली और अनुष्का शर्मा का है, जी हां भारतीय क्रिकेट की दिवानगी भी कुछ इस कदर की ही है. और बात अगर टीम इंडिया की हो तो भारत ही नहीं बल्कि लग भाग हर देश में भारतीय खिलाड़ियों के प्रति दीवनगी देखी जाती रही है, वैसे ही भारतीय सिनेमा को मशहूर अदाकारा श्री देवी की बेटी जाह्नवी कपूर के दिल में भी बसा है, जाह्नवी अपनी आने वाली फिल्म के लिए प्रमोशन में लगी हुई हैं उनकी आगामी फिल्म मिस्टर एंड मिसेज माही' (Jahanvi Kapoor Mister and Misses Mahi) में राजकुमार राव, जाह्नवी कपूर के क्रिकेट कोच बने हैं.
जाह्नवी कपूर ने फिल्म प्रमोशन के दौरान बातचीत में अपने फेवरेट टीम इंडिया के खिलाड़ी के बारे में बात, वैसे फंस के लिहाज से सोचे तो ऐसा लगता है की जाह्नवी के मन में विराट कोहली या धोनी जैसा कोई नाम होगा लेकिन जाह्नवी ने जब अपने पसंदीदा खिलाड़ी का नाम बताया तो भारतीय फैंस के बीच खलबली मच गई. जाह्नवी ने टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को अपने सबसे पसंदीदा खिलाड़ी के तौर पर बताया.
राजकुमार राव और जाह्नवी कपूर की अपकमिंग फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' का ट्रेलर रविवार को मुंबई के लोअर परेल इलाके में रिलीज किया गया. ट्रेलर से पता चलता है कि यह कहानी एक ऐसे पति की है जो अपनी पत्नी के सपनों को पूरा करने के लिए किसी भी परिस्थिति में हार मानने से इनकार कर देता है. 2.55 मिनट का ट्रेलर महेंद्र (राजकुमार) और महिमा (जाह्नवी) के किरदारों की पहली मुलाकात से शुरू होता है, जब वे शादी से पहले पहली बार बात शुरू करते हैं. इसके बाद दोनों को पता चलता है कि वे समान रूप से क्रिकेट फैन हैं. महेंद्र एक पूर्व क्रिकेटर हैं, जो सपोर्ट न मिलने के कारण बड़ा खिलाड़ी नहीं बन सका.
ट्रेलर में 'कभी खुशी कभी गम' के गाने 'देखा तूने पहली-पहली बार वे' को भी नए अंदाज में पेश किया गया है. जब महेंद्र महिमा (या माही) को गेंद को पार्क से बाहर सिक्स लगाते देखता है तो वह उसके सपने को पूरा करने की ठान लेता है. इस मिशन में उसे खुद अपनी पत्नी के विरोध का भी सामना करना पड़ता है. महिमा पेशे से डॉक्टर है. जब महेंद्र कहता है कि वह उसे क्रिकेट सिखाएगा तो वह तत्काल राजी नहीं होती.
इस खेल ने उनके रिश्ते की भी परीक्षा ली, लेकिन, महेंद्र न तो एक कोच के रूप में और न ही उसके सपोर्ट सिस्टम के रूप में हथियार डालता है. 'मिस्टर एंड मिसेज माही' राजकुमार राव और जाह्नवी कपूर की दूसरी फिल्म है. इससे पहले उन्हें 'रूही' में एक साथ देखा गया था. धर्मा प्रोडक्शन द्वारा निर्मित और शरण शर्मा द्वारी निर्देशित 'मिस्टर एंड मिसेज माही' 31 मई को रिलीज होने वाली है.
(IANS के इनपुट के साथ)