James Anderson Final Test: दुनिया के महान तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन अपना आखिरी टेस्ट मैच खेलने वाले हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला टेस्ट मैच एंडरसन के करियर का आखिरी टेस्ट मैच होगा. 10 जुलाई से 14 जुलाई के बीच लंदन के लॉर्ड्स में एंडरसन अपने टेस्ट करियर का आखिरी टेस्ट मैच खेलेंगे. अपने करियर में एंडरसन ने अबतक कुल 187 मैच खेले हैं और 700 विकेट लेने में सफल रहे हैं. अब जब एंडरसन अपना आखिरी टेस्ट मैच खेलने मैदान पर उतरेंगे तो उनके पास शेन वार्न का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका होगा. शेन वार्न ने टेस्ट में 708 विकेट लिए हैं.
शेन वार्न का रिकॉर्ड निशाने पर (Most Wicket in Test)
टेस्ट में वार्न ने 708 विकेट लिए हैं. एंडरसन के नाम इस समट 700 विकेट दर्ज है. यानी 9 विकेट लेने पर एंडरसन वार्न के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे. यानी जेम्स एंडरसन यदि वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच में 9 विकेट लेने में सफलता पाई तो वार्न को पछाड़ देंगे. लेकिन यह काम एंडरसन के लिए मुश्किल होने वाला है. उन्हें 9 विकेट टेस्ट मैच चटकाने होंगे. बता दें कि टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट मुरलीधरन ने लिए हैं. मुरली ने टेस्ट में 133 मैच खेलकर 800 विकेट अपने नाम किए हैं. इसके अलावा शेन वार्न ने 145 मैच खेलकर 708 विकेट अपने नाम किए हैं. एंडरसन ने 187 मैच खेलकर 700 विकेट चटकाए हैं.
Photo Credit: ICC Twitter
1000 इंटरनेशनल विकेट हासिल करने का मौका (Most Wicket in International Cricket)
इसके साथ-साथ एंडरसन के पास 1000 इंटरनेशनल विकेट लेने का मौका होगा. अबतक एंडरसन ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 987 विकेट चटकाए हैं. यानी 13 विकेट लेने के बाद उनके नाम 1000 इंटरनेशनल विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज हो जाएगा. मुरलीधरन इंटरनेशनल क्रिकेट में 1347 विकेट लेने में सफल रहे हैं. शेन वार्न ने 1001 विकेट इंटरनेशनल क्रिकेट में लिए हैं.
सबसे ज्यादा 5 विकेट हॉल करने वाले लिस्ट में छठे नंबर पर पहुंचने का मौका (Most 5 Wicket Haul)
एंडरसन अपने आखिरी टेस्ट मैच में एक पारी में 5 विकेट लेने में सफल रहे तो वो इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा पारी में 5 विकेट लेने के मामले में संयुक्त रूप से छठे नंबर पर आ जाएंगे. अबतक उनके नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 34 बार 5 विकेट हॉल एक पारी में करने में सफल रहे हैं. 32 बार टेस्ट में और 2 बार वनडे में उन्होंने यह कारनामा किया है. वकार यूनिस और हेराथ ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 35-35 बार ऐसा कारनामा करने में सफल रहे हैं. बात करें मुरलीधरन की तो इंटरनेशनल क्रिकेट में श्रीलंका के महान स्पिनर ने 77 बार 5 विकेट हॉल एक पारी में किए हैं. शेन वार्न ने 38 दफा यह कारनामा करने में सफलता पाई है.
शेड्यूल (WTC स्टैंडिंग)
10-14 जुलाई, पहला टेस्ट, लॉर्ड्स
18-22 जुलाई, दूसरा टेस्ट, नॉटिंघम
26-30 जुलाई, तीसरा टेस्ट, बर्मिंघम