James Anderson का ऐतिहासिक कमाल, टूटा अनिल कुंबले का रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले इकलौते तेज गेंदबाज

James Anderson: रावलपिंडी टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने पाकिस्तान (ENG vs PAK 1st Test) को हराकर नया इतिहास रच दिया. 22 साल के बाद इंग्लैंड की टीम पाकिस्तान में टेस्ट मैच जीतने में सफल रही है

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
James Anderson ने रचा इतिहास

James Anderson: रावलपिंडी टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने पाकिस्तान (ENG vs PAK 1st Test) को हराकर नया इतिहास रच दिया. 22 साल के बाद इंग्लैंड की टीम पाकिस्तान में टेस्ट मैच जीतने में सफल रही है. बता दें कि 17 साल के बाद इंग्लैंड की टीम पाकिस्तान में टेस्ट सीरीज खेल रही है. पहले टेस्ट मैच को इंग्लैंड ने 74 रन से जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली. इंग्लैंड की इस जीत में 40 साल के गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) रहे. दरअसल, आखिरी दिन एंडरसन ने कमाल की गेंदबाजी की और दूसरी पारी में पाकिस्तान को ऑलआउट करने में अहम भूमिका निभाई. एंडरसन ने पाकिस्तान की दूसरी पारी में 24 ओवर में 36 रन देकर 4 विकेट लिए. एंडरसन की धार-धार गेंदबाजी ने पाकिस्तानी बल्लेबाजों को खूब परेशान किया. 

इस शानदार जीत के दौरान दिग्गज तेज गेंदबाज ने एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम करने में सफलता हासिल की. एंडरसन अब इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले दुनिया के तीसरे गेंदबाज बन गए हैं. एंडरसन ने ऐसा कर अनिल कुंबले के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. (Most Wickets in CAREER)

इंटरनेशनल क्रिकेट में अनिल कुंबले (Anil Kumble) ने अपने करियर में 956 विकेट हासिल किए थे. वहीं, अब एंडरसन के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 959 विकेट दर्ज हो गए हैं. वहीं, इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड मुरलीधरन के नाम हैं. मुरलीधरन ने 1347 विकेट अर्जित किए हैं. शेन वार्न के नाम 1001 विकेट हैं, जो इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. अब एंडरसन के पास महान स्पिनर वार्न के रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका है. यदि एंडरसन संन्यास के बारे में अभी नहीं सोचते हैं तो यकीनन वो आने वाले समय में 1000 इंटरनेशनल विकेट भी हासिल करेंगे और वार्न के रिकॉर्ड को भी तोड़ देंगे. 

Advertisement

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले इकलौते तेज गेंदबाज
इंटरनेशनल क्रिकेट में जेम्स एंडरसन दुनिया के इकलौते तेज गेंदबाज हैं जिनके नाम सबसे ज्यादा विकेट लेने का कमाल दर्ज है. पहले और दूसरे नंबर पर स्पिनर हैं. वहीं, कुंबले भी स्पिनर ही थे. 

Advertisement

पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच रावलपिंडी टेस्ट मैच की बात करें तो मैच में कुल 1768 रन बने थे तो वहीं 37 विकेट भी गिरे. इस टेस्ट मैच में कुल 7 बल्लेबाजों ने शतकीय पारी खेलकर रावलपिंडी टेस्ट को अमर बना दिया था. 

Advertisement

ये भी पढ़े-

Ban vs Ind: हार के बावजूद युवराज सिंह ने किया रोहित का समर्थन, दस में से दिए इतने नंबर

Advertisement

"बैजबॉल से हार गया कुदरत का निजाम", इंग्लैंड की जीत के बाद पाकिस्तान की जमकर खिंचाई, मीम्स की बाढ़

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports Hindi

Featured Video Of The Day
UP Techie Mohit Death News: होटल में 33 साल के इंजीनियर ने की ख़ुदकुशी, पीछे छोड़ गए कई सवाल
Topics mentioned in this article