जेम्स एंडरसन की खतरनाक इनस्विंग गेंद पर गच्चा खा गए स्टीव स्मिथ, हुए बोल्ड, देखें Video

जेम्स एंडरसन ने अपनी शानदार इनस्विंग गेंद पर स्टीव स्मिथ को बोल्ड करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड मुकाबले का एक दृश्य
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
खतरनाक इनस्विंग गेंद पर चारो खाने चित्त हुए स्टीव स्मिथ
जेम्स एंडरसन ने दिखाया पवेलियन का रास्ता
लंच तक ऑस्ट्रेलिया के चार प्रमुख खिलाड़ी लौटे पवेलियन
मेलबर्न:

ऑस्ट्रेलिया (Australia) और इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) के बीच जारी 'द एशेज' श्रृंखला का तीसरा मुकाबला शुरू हो गया है. दोनों टीमों के बीच यह अहम मुकाबला मेलबर्न (Melbourne) स्थित मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (Melbourne Cricket Ground) में खेला जा रहा है. बता दें मेहमान टीम के लिए यह मुकाबला 'करो या मरो' मुकाबला है. दरअसल पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला में मेजबान टीम ऑस्ट्रेलिया पहले से ही 2-0 से आगे चल रही है. ऐसे में अगर वह तीसरे मुकाबले को भी जीत जाती है तो उसका प्रतिष्ठित ट्रॉफी पर अगले करीब दो सालों तक कब्जा रहेगा. 

वहीं अगर मेहमान टीम इंग्लैंड तीसरे टेस्ट मुकाबले में विजयश्री हासिल करने में कामयाब रहती है तो उसका इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में खिताब पर कब्जा जमाने की संभावनाएंबनी रहेंगी. फिलहाल बात करें तीसरे टेस्ट मुकाबले के बारे में तो इंग्लिश टीम बल्लेबाजों के फेल होने के बाद गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से मेलबर्न टेस्ट में वापसी करने की कोशिश कर रही है. इंग्लिश टीम ने लंच तक विपक्षी टीम के चार प्रमुख बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया है. 

Advertisement

पिच पर नागिन की तरह बलखा रही थी एंडरसन की गेंद, बल्लेबाज के साथ विकेटकीपर का भी हुआ यह हाल, देखें Video

Advertisement

इंग्लिश टीम के लिए चौथी सबसे बड़ी सफलता ऑस्ट्रेलियाई उपकप्तान स्टीव स्मिथ (Steve Smith) के रूप में हाथ लगी. दरअसल स्मिथ के बल्लेबाजी तकनीक से पूरी दुनिया वाकिफ है. स्मिथ मैदान में कुछ देर टिक जाते तो वह मैच का रुख किसी भी दिशा में मोड़ सकते थे. लेकिन स्मिथ मैदान में टिक पाते उससे पहले ही जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने उन्हें बोल्ड करते हुए पवेलियन की राह दिखाई. 

Advertisement

स्मिथ का विकेट 36वें ओवर की पहली गेंद पर गिरा. ऑस्ट्रेलियाई अनुभवी बल्लेबाज एंडरसन की गेंद को रक्षात्मक तरीके से खेलना चाहते थे, लेकिन वह इनस्विंग गेंद को अच्छी तरह से समझ नहीं पाए और गेंद उनके स्टंप की गिल्लियां बिखेर दीं. तीसरे टेस्ट मुकाबले की पहली पारी में स्मिथ अपनी टीम के लिए 31 गेंद में एक चौका की मदद से 16 रन बनाने में कामयाब रहे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
India-Pakistan Tension: IPL के फिर से शुरू होने के संकेत, 48 घंटे में BCCI ले सकता है फैसला